ट्रेन से गिरकर 34 वर्षीय अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, सनसनी

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट

सीतामढ़ी(भदोही)। मंगलवार की सुबह भदोही जिले केे कोइरौना थाना क्षेत्र से गुजरी इलाहाबाद-वाराणसी रेल प्रखंड की ट्रेन पटरी के पास बीच नहर में अज्ञात युवक का रक्तरंजित व खोपड़ी उड़ा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोइरौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया। बता दें कि जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव में गुजरी रेल लाइन के नीचे से गई नहर में बड़े-बड़े पत्थर के नुकीले बोल्डरों के बीच एक करीब 34 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मंगलवार की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीण ने देखा तो हड़कंप मच गया और मौके कस्बा वासियों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव के सूचना पर कोइरौना थाना प्रभारी निरीक्षक सारनाथ सिंह व चौकी प्रभारी सीतामढ़ी विनोद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। तथा घटनास्थल पर पहुंचे सीओ ज्ञानपुर श्री वीके सिंह के निरीक्षणोंपरांत कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शव को सील कर पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया गया।

बताते चलें कि खरगापुर गांव से ज्ञानपुर प्रखंड की नहर गुजरी है, जिसके ऊपर से रेलवे लाइन गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात गुजरी किसी ट्रेन से युवक गिरा होगा और नहर की पुलिया से टक्कर लेते हुए सीधे नहर के बीचों-बीच बड़े मात्रा में पड़े नुकीले पत्थरों पर जा गिरा होगा। और पत्थरों से हुई जोरदार टक्कर से उसके सिर का ऊपरी हिस्सा (खोपड़ी) अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक तफ्तीश में मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी और उसके जेब से पहचान सम्बंधित कुछ नही प्राप्त हुआ। युवक सांवले रंग का है, उसके चेहरे पर दाढ़ी है। वह पूरी बांह का सफेद शर्ट व आसमानी रंग का लोअर पहने हुए था। तथा उसने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में पीले रंग की अगूंठी पहन रखी थी।

इस मामले में सीओ सदर वीके सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया पड़ताल से लगता है कि रात गुजरी किसी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक नहर में पड़े पत्थरों के बीच गिरा होगा, जिससे शरीर टकराने से उसकी मौत हो गई। लाश को पीएम जांच हेतु भेजा गया है व शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *