चोरों ने एक ही रात में चार घरों को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

प्रवीण कुमार मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र में आयेदिन हो रही चोरी की वारदात से लोग सहमे है।यह चोरो का गिरोह इतना शातिर है कि वह आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम तो देता है किंतु पुलिस की पकड़ से कोसो दूर रहता है। अभी बीती रात को इस गिरोह ने एक ही गाँव के 4 घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

घटना श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर भैसाही के मजरा भैसाही गाँव की है,जहाँ पर बीती रात में चोरो ने रुस्तम पुत्र पलटू, गूंगी पुत्र मुस्तफा व रफीक पुत्र मजीद एवं इस्लाम पुत्र आज़ाद के घरों में नकब लगाकर नकदी समेत कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गए।

दरअसल इस गांव के दक्षिण में रुस्तम पुत्र पलटू के घर के पीछे से  नकब लगाकर नकदी समेत कीमती सामान व गाँव के पश्चिम में गूंगी पुत्र मुस्तफा जिसकी टाटिया तोड़कर दरवाजा की जंजीर को खोलकर फूले का लोटा प्रारात आदि जेवर व नकदी लेकर चम्पत हो गए। वहीं गांव के ही रफीक पुत्र माजिद जिसका दरवाजा खोलकर चांदी के पायल 1 जोड़ी सोने के बाला और बूंदा सहित 10 हजार नकदी उठा ले गए।वहीं गांव के पूरब नहर के किनारे इस्लाम पुत्र अमजद की ढाबली को तोड़कर नगदी दो हजार सामान सहित अज्ञात चोर लेकर भाग गए।बताते चले की इलाके में सामूहिक चोरी की ऐसी कितनी वारदाते हो चुकी है मगर आज तक कोई भी चोर पुलिस के हाथ नही लग पाया।

एक ही रात में चार-चार घरो में चोरी की घटना से लोगो की नींद हराम हो गयी है।चोरो के शिकार सभी परिवार की जिंदगीभर की जमापूँजी एक ही झटके में लुट गयी। लोगो को शक है कि इन चोरियों में स्थानीय लोगो की भी संलिप्ता हो सकती है।ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी स्थानीय मदद के ऐसी चोरियां सम्भव नही है। चोरो को घर का सब आइडिया होता है कि कहाँ से जाना है और कहाँ से वापस आना है। चार-चार जगह चोरी की वारदात हुई और लोगो को भनक नही लगी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *