सफलता रंग लाई, मगर मात्र 2 बसों से जनता संतुष्ट नहीं : असलम राईनी

प्रवीण कुमार मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : भिनगा विधायक असलम राईनी का कहना है कि केंद्र में 4 साल और प्रदेश में 2 साल की सरकार होने के बाद भी श्रावस्ती के भिनगा मुख्यालय को मात्र 2 बसों से ही संतुष्ट होना पड़ रहा है यह अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है। आप सबके आशीर्वाद और दुआओं से और विधायक मोहम्मद असलम राइनी के अथक प्रयासों से आज 2 नई बसों का संचालन हुआ है पर अभी भी भिनगा की जनता पूर्ण रूप से असंतुष्ट है।

विधायक असलम राईनी का कहना है कि श्रावस्ती एकमात्र ऐसा जिला है, जिसके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हुआ है। पड़ोस के जिलों में 35-50 बसों का संचालन और श्रावस्ती को 10 साल में सिर्फ 2-3 बसे और अधूरा बस अड्डे से ही संतुष्टि करनी पढ़ रही है। लगभग 1 वर्ष पूर्व भिनगा विधायक ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को स्वयं पत्र देकर अवगत कराया था, और श्रावस्ती के परिवहन बसों के संचालन के विषय में व श्रावस्ती को नई बसें उपलब्ध कराने के संबंध में विधानसभा सत्र के दौरान सवाल भी उठाया था।

2 दिन पूर्व भिनगा में मुख्यमंत्री के आगमन पर भी विधायक असलम राईनी ने 14 मांगो के लिए मुख्यमंत्री को पत्र दिया था। विधायक की बातों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने मात्र दो बसों को हरी झंडी दी है। परंतु 2 बसों से ही श्रावस्ती की जनता असंतुष्ट है और भिंगा बस डिपो को पूर्ण रूप से संचालित करके दर्जनों बसों की श्रावस्ती की जनता की दिली चाहत है।

भिनगा के सभी साथियों में खुशी का माहौल है। सभी लोगों ने धन्यवाद के रूप में विधायक असलम राईनी को अपना आशीर्वाद दिया परंतु विधायक का कहना है कि जब तक भिनगा बस डिपो को असली तरीके से संचालित करवाने तथा 10 से अधिक बसों के संचालित होने तक मेरा आंदोलन विधानसभा लखनऊ में जारी रहेगा। देखना ये होगा क्या सूबे के मुख्यमंत्री श्रवस्तीवासियों के मंसूबों पर खरे उतरते है या श्रावस्ती की जनता का विकास शतरंज का खेल मात्र बना रहेगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *