उज्ज्वल भारत विद्यार्थी संघ के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र भिवंडी के ताड़ाली-ठाकरापाड़ा रोड स्थित स्वामी गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा संचालित उज्वल भारत विद्यार्थी संघ द्वारा आश्रम के आनंद भवन में नेशनल यूथ डे का आयोजन किया। जिसमें प.पू.स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा उज्वल भारत विद्यार्थी संघ के सदस्यों को विद्यार्थी जीवन जीने की कला पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के लिए ब्रह्मांड आयुर्वेद के संस्थापक डॉ. अक्षय भोईर,दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रशेखर पांडेय,डॉ.अरविंद गाजेंगी एवं प्रो. सौरभ हरिया उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प.पू.स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर मालायार्पण करके दीप प्रज्वलन के बाद किया गया। जहां स्वामी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्यजी के मार्गदर्शन में दीपमाला विश्वकर्मा, मनीषा झा एवं प्रेमजी जायसवाल सहित उनके साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए उज्वल भारत विद्यार्थी संघ के सचिव राजेश झा पिछले दो वर्षों के संघ के कामों की जानकारी दिया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पंकज झा,रोशन झा एवं बब्लू भगत सहित कई सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद का अनेकों दृष्टांत सुनाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार मुख्य वक्ता ब्रह्मांड आयुर्वेद के संस्थापक डॉ. अक्षय भोईर,दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रशेखर पांडेय,डॉ.अरविंद गाजेंगी एवं प्रो. सौरभ हरिया ने स्वामी विवेकानंद को युवकों का सबसे बड़ा मार्गदर्शक बताते हुए उनके बताए हुए मार्गो पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प.पू. स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उज्वल भारत विद्यार्थी संघ के सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया। उज्वल भारत विद्यार्थी संघ के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सदस्यों सहित ब्रह्मचारी सुबोध चैतन्यजी,प्रमोद जी, प्रो.कुलदीपसिंह राठौर,प्रो.रवि बिटला,विनोद मिश्रा, महेश आकुबत्तीनी,श्री निवास कोंगारी,दिनेश सिंह,रामअजय सिंह सहित आश्रम के सेवाधारियों ने अथक प्रयास किया।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *