रिहायशी छप्पर में लगी आग, घर में रखा सामान व लकड़ी जलकर राख

विजय नाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :

बस्ती : जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड के नगर थाना अन्तर्गत कचूरे गांव के रामनिहोर कोटेदार पुत्र बलदेव के घर उस वक्त अफरा -तफरी मच गई जब वे कोटे का राशन वितरण कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार -आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी ही देर मे छप्पर का एक हिस्सा पश्चिम तरफ आग के हवाले हो गया। जब तक ग्रामीण समझपाते तब तक घर में रखा सामान व लकड़ी जलकर राख हो गया । आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

कचूरे गांव निवासी रामनिहोर का परिवार रोज की तरह खा -पीकर आराम कर रहे थे कि दिन मे ग्यारह बजे अपने छप्पर से आग निकलते देख रामनिहोर की पत्नी ने चीखना -चिल्लाना शुरू कर दिया तो उक्त परिवार व गांव के लोग मदद के लिये इकट्ठा होना शुरू हो गये जब तक ग्रामीण समझ पाते तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी ।फिर भी ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट व बाल्टी के सहारे किसी तरह घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।लेकिन तब तक छप्पर मे रखा कपड़ा व खाद्यान्न के अलावां लकड़ी जलकर राख हो गई ।गनीमत यह रहा कि कोई जानमाल व भारी नुकसान नहीं हुआ ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *