दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

अमित गुप्ता की रिपोर्ट

दुद्धी -सोनभद्र -दुद्धी-आज संयुक्त बार एसोसिएशन तथा दुद्धी को जिला बनाओं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज शनिवार को दोपहर में कचहरी गेट पर दुद्धी को जिला बनाएं जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाज़ी की ।संयुक्त बार संघ के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन में भाग लिया। नगरपंचायत के चैयरमेन राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि सरकार को चाहिएं की जनभावनाओं की मांग को देखते हुए सरकार को अभिलंभ जिला घोषित किया जाना चाहिएं ताकि क्षेत्र की जनता को पूरी जनसुविधाएं मिल सके ।दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाएं जाने की मांग जनभावनाओं को आंदोलित करने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला बनाएं जाने की मांग को लेकर कहा कि अगर सरकार दुद्धी को जिला बनाएं जाने का दर्जा शासन द्वारा शीघ्र अमल में लाकर जिले की घोषणा शासन द्वारा नहीं किया गया तो संघर्ष समिति व् आम जनता के सहयोग से आंदोलन को तीव्र किया जायेंगा। पूर्व अध्यक्ष प्रेमचन्द्र यादव ने कहा कि सरकार के ज़िम्मेदार ओहद्धो पर बने नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान दुद्धी को जिला बनाएं जाने का आम जनता से वादा किया था। सरकार को चाहिएं की अपने वादों को पूरा करते हुए जनभावनाओं का आदर करना चाहिए।इस मौके पर दिनेश अग्रहरि,राहुल,रामजी पांडेय,वरुणोदय जौहरी,रामपाल चौहरी,आई जेड खान,कैलाश कुमार गुप्त,सत्यनारायण यादव,आशीष कुमार गुप्ता,विष्णुकांत तिवारी,मनोज मिश्रा ,छोटे लाल ,अजयरतरेंद्र,अजय मिश्रा,हरनाम सिंह,आनंद कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *