बरेली:थाने पहुंचे नाबालिग,दरोगा हमारी शादी करा दो

पुलिस ने थाने में बुलाए लिए प्रेमी युगल के परिजन, समझौते की कोशिशें जारी

सुमित शर्मा की रिपोर्ट

बरेली। घटना आज सुबह चार बजे की है। दौड़ते-भागते नाबालिग प्रेमी युगल कैंट थाने पहुंच गए। गेट पर खड़े संतरी से बोले, हमें बचा लो। घरवाले हमें मार डालेंगे। इतने में उनको थाने के अंदर बैठे दरोगा जी दिखाई पड़ गए। वे दोनों भागते हुए दरोगा जी के पास पहुंच गए। बोले, दरोगा जी हमारी शादी करा दो। घरवाले हमारी शादी कराने को राजी नहीं हैं। उल्टा वे हमें जान से मार डालेंगे। यह सुनते ही दरोगा जी ने पहले तो उनको शांत कराकर सामने कुर्सी पर बैठाया। मदद का आश्वासन देते हुए पूरी बात सुनी। फिर बातचीत के लिए उनके घरवालों को थाने बुलवा लिया। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौते की बातचीत जारी थी। थाने में दोनों की प्रेम कहानी के चर्चे होते रहे।

मामला कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां रहने वाला नाबालिग युवक बिजली मरम्मत का काम करता है। एक साल पहले वह गांव के ही एक किशोरी के घर पर खराब टीवी की मरम्मत करने को गया था। उसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। देखते ही देखते उनकी दोस्ती कब प्रेम में बदल गई, उनको भी पता नहीं चला। आज रात दोनों के घरवाले सो रहे थे। किशोरी चुपके से अपने नाबालिग प्रेमी के घर पहुंच गई। इसबीच दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं और घर से भाग निकले। इसी दौरान किशोरी के घरवालों की आंख खुल गई। उन्होंने गांव में किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी। किशोर के घरवाले भी उनको तलाशने के लिए निकल पड़े। इसबीच प्रेमी युगल छिपते-छिपाते दौड़ते-भागते कैंट थाने पहुंच गए। थाने में वे काफी देर तक दरोगा जी से अपनी शादी करवाने की जिद करते रहे। बोले, हम दोनों अब साथ जियेंगे और साथ मरेंगे। अगर घरवालों ने उनको अलग करने की कोशिश की तो वे दोनों अपनी जान दे देंगे। इससे दरोगा जी भी टेंशन में आ गए कि नाबालिग प्रेमी युगल की शादी कैसे करवाई जाए। उन्होंने दोनों पक्षों को फोन करके थाने बुलवा लिया। दोनों पक्षों में समझौते की कोशिशें शुरू हो गईं। इस दौरान लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर आई है, जबकि किशोरी से नकदी लाने की बात से इनकार किया। कहा कि उसकी शादी के लिए पिता ने कुछ जेवर बनवाया था, जिसे वह साथ लाई हैं, जो अभी भी उसके पास है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *