सशक्त भारत और समृद्ध भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण-कुलपति टीएन सिंह

पीपी फाउण्डेशन के वार्षिक पत्रिका विंध्य प्रवाह का हुआ विमोचन

चकिया चन्दौली बदलाव की कोई समय या सीमा नही होती, कुछ परिस्थितियां और कोई ऐसा नायक निकलता है, जो बदलाव का सूत्रधार साबित होता है। आज का बदलता भारत एक सशक्त भारत व समृध्द भारत के रूप में तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसमें देश के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह बातें स्थानीय सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के द्वितीय वर्षगांठ पर स्वर्गीय अटल जी की स्मृति में आयोजित प्रकाशित बदलता भारत विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी व विंध्य प्रवाह पत्रिका के द्वितीय अंक के विमोचन के दौरान मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि सशक्त और समृध्द भारत के निर्माण में युवाओं की भागेदारी निश्चित रूप से काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन आज का युवा नशे जैसी समस्याओं से ग्रसित है, जिससे उनका सामाजिक, आर्थिक व पारिवारिक दायरा काफी प्रभावित होता है। कहा कि नये भारत के निर्माण के लिए हमें युवाओं को नशा मुक्त बनाकर सही दिशा प्रदान करने की आवश्यकता है।

 

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे ने कहा कि बदलते भारत में महिलाओं के अंदर एक नई उर्जा का संचार हुआ है। आज की महिला स्वाभीमान और आत्मसम्मान से परिपूर्ण जीवन जीना पसंद करती है, जिसमें शिक्षा ने काफी महत्वपूर्ण निभाई है, एक शिक्षित महिला परिवार के साथ बाहरी जीवन की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का कार्य करती है, जो नये भारत में आधी आबादी की ताकत को इंगित करता है।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी विद्यापीठ, मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत ने महापुरूषों के पुरूषार्थ और बलिदान के बल पर एक नई ऊंचाई प्राप्त की है। अपनी मूल संस्कृति और सभ्यता को सहेजते हुए भारत 21वीं सदी उज्ज्वल भविष्य के नारे के साथ आगे बढ़ रहा है, और पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाने का कार्य किया है।

इसके पहले अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व स्वर्गीय अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत व माल्र्यापण हुआ। इसके बाद अतिथियों ने विंध्य प्रवाह पत्रिका के द्वितीय अंक का विमोचन किया।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, प्रबंधक प्रशांत कुमार, अशोक कुमार बागी, शीतला केशरी, मनोज कुमार, डा. सरवन यादव, डा. अमिता सिंह, डा. प्रियंका पटेल, डा. मिथिलेश कुमार सिंह, डा. संतोष कुमार यादव, मुश्ताक अहमद, प्रमोद गुप्ता, गौरव श्रीवास्वत, अजय जायसवाल, इबरार, सद्दाम, रतिश कुमार, लव कुमार, अमरदीप, सत्यप्रकाश, कार्तिकेय पाण्डेय, मनोज राय, राजकुमार सहित भारी संख्या में महिलाएं तथा कालेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

इन्हें मिला कर्मवीर यशस्वी सम्मान-2018

इस दौरान मुख्य अतिथि कुलपति के हाथों 19 लोगों को कर्मवीर यशस्वी सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें स्वच्छता के क्षेत्र में नीतू गुप्ता, जर्नादन सिंह उर्फ मुन्ना, जीऊत पासवान, गंुजन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, ई. अवधेश यादव, आराधना देवी, अशोक कुमार बागी, चिकित्सा के क्षेत्र में डा. राकेश विश्वकर्मा, डा. पवन कश्यप, सामाजिक क्षेत्र में विनोद गुप्ता, शिक्षा के क्षेत्र में अमित कुमार, डा. संगीता सिन्हा, अजय गुप्ता, पत्रकारिता के क्षेत्र में मिथिलेश द्विवेदी, पुलिस सेवा के क्षेत्र में शिवानंद मिश्रा तथा प्रतिभा के क्षेत्र में आलोक कुमार व अनुपम पाण्डेय को सम्मानित हुए।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *