कालेज का फर्जीवाड़ा आया सामने,परिसर सीज

 

विजय नाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट

बस्ती जिले में पैरामेडिकल कॉलेज का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है उसके फर्जीवाड़े पर कालेज परिसर को सीज कर दिया गया है। जिले के माँ वैष्णो पैरामेडिक  कॉलेज ने मौजूदा सत्र में 156 छात्रों को फर्जी डिग्री पकड़ा दी इसका खुलासा तब हुआ जब डिग्री सत्यापन के लिए लखनऊ भेजा गया और स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने साफ कर दिया कि यह डिग्री फर्जी है।

यह विद्यालय ना तो मान्यता प्राप्त है और ना ही पंजीकृत है। इस फर्जीवाड़े में छात्र छात्राओं की दो साल की मेहनत बर्बाद हो गयी। जीवन बर्बाद होते देख छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर पैरामेडिकल कॉलेज के संबद्धता की जांच की मांग के साथ दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने की भी मांग की थी। जिलाधिकारी डॉ राजशेखर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए 1 सप्ताह का समय दिया कि इस पैरामेडिकल कॉलेज की जांच कर ली जाए और जो तथ्य है उसे सामने लाया जाए।

जांच के दौरान पता चला किया कॉलेज उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत नहीं है और ना ही इसकी मान्यता है इस सत्यापन के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर आरोपी मेडिकल कॉलेज पर अधिकारियों की टीम ने दस्तावेजों को कब्जे में लेते हुए पूरे परिसर को सीज कर दिया। साथी कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में भी ले लिया गया।

एएनएम जीएनएम और वार्ड ब्वाय की ट्रेनिंग प्राप्त कर रह छात्र छात्राओं को बड़ी निराशा है कि प्रति छात्र 40 से 60 हजार प्रति वर्ष दो साल की फीस और मेहनत बेकार चली गयी उनकी मांग है कि जमा फीस को भी वापिस कराया जाय।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *