प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में डाक टिकट और मेडिकल कालेज का किया शिलान्यास

रिपोर्ट -बृजा नन्द तिवारी

गाजीपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजीपुर के आर टी आई मैदान में पधारकर महाराजा सुहलदेव के स्मृति में डाक टिकट और गाजीपुर में 220 करोड़ की लागत  से बनने वाले  मेडिकल कालेज के  शिलान्यास  किया  ।  इस अवसर  पर एक विशाल  जनसभा को भोजपुरी में  संबोधित करना  शरू किया गाजीपुर के सभै रउवा लोगन के स्वागत हउए, बुजुर्ग चाचालोगन  बहन माता लोगन के गोड़ लागतानी ,आवे वाला खिचड़ी अउरी अमावस नहान क बधाई ,। ए धरती के शहीदन के नमन ,   —-। जिससे पूरा पंडाल तालियों से गूँजने लगा   । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराज सुहलदेव के स्मृति में  डाक टिकट  जारी करते हुए मुझे बेहद ही प्रसन्ता का अनुभव हो रहा है।इतने वीर और साहसी योद्धा का सम्मान कर आज हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।पिछले 1000 सालों से मुझे समझ मे नही आ रहा था कि पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें कैसे भूला दिया।उन्होंने कहा कि 220 करोड़ की लागत से गाजीपुर में बनने जा रहे मेडिकल कालेज से इलाज कराने वालों को काफी सहूलियते मिल जाएगी वही मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी छात्रों को दूर नही जाना होगा उन्हें अपने घर मे अच्छी शिक्षा मिल जाएगी।आज पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की जो लहर दिख रही है उसके लिए भाजपा की सरकार पूरे मनोयोग से लगी हुई है।पूर्व की  सरकारों ने देश के खजाने को  सिर्फ लूटने का ही काम किया।आज अगर देश का किसान पिछड़ा है तो उसके लिए केंद्र की पूर्व मे रही  कांग्रेस  की सरकार जिम्मेदार है।वर्षों तक स्वामीनाथन आयोग की फाइलों को लटकाये रखा।अगर आयोग की सिफारिशों को कांग्रेस मान जाती तो किसानों की हालत ऐसी नही होती हमारी सरकार जब केंद्र में बनी तो हमने डेढ़ गुना उपज का मूल्य देकर किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लायी।आज पूरा देश तरक्की की नई राह पर चल पड़ा है।प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत,उज्वला योजना,मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बहुत सारी योजनाए देश मे चल रही है उसका लाभ हर घर परिवार को मिला है।। तंज कसते हुए कहा इस चौकीदार की ईमानदारी और कर्तब्य परायणता से चोरो की नींद उड़ गई है।यही कारण है कि सब मिलकर गठबंधन का खेल खेल रहे है।2014 में बीजेपी ने सत्ता में जैसे वापसी हुई  थी उससे ज्यादा ताकत से पुनः 2019 में भी वापसी करने जा रही है।आगे बोलते हुए  विपक्ष पर जम कर कटाक्ष किया।कहा  कांग्रेस शासन ने सिर्फ देश को लूटने का ही काम किया । आगे बोलते हुए कहा जब मैं पिछली बार गाजीपुर आया था तो ताडी घाट मऊ रेल ब्रिज का शिलान्यास किया था आज फिर मुझे गाजीपुर आने का अवसर मिला है।आगे उन्होंने  कहा कि आपका ये चैकीदार बेहद ही ईमानदारी और मेहनत से दिनरात मेहनत कर रहा है।। प्रधानमंत्री के भाषण के पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा महाराज सुहलदेव 11 वी सदी के पूर्वाध में पराक्रमी योद्धा थे।मैं आभारी हूं प्रधानमंत्री का की उन्होंने उनकी स्मृति में आज डाक टिकट जारी किया है।आगे कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबो,शोषितो के हित में लगातार काम कर रही है ।चाहे नए अस्पतालों का निर्माण हो ,चाहे शिक्षा की बात हो,सुरक्षा की बात हो,बिजली पानी, सड़क इन सब पर सरकार बेहद ही संजीदा होकर काम कर रही है।। गजीपुर के सांसद और केंद्रीय रेल राज्य तथा  संचार  मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री के गाजीपुर आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा जबसे केंद्र मे भाजपा की सरकार बनी है चौतरफ़ा  विकास की एक नई रेखा खिंची गयी है।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते  पूर्वांचल सहित गाजीपुर में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।इसका श्रेय अगर जाता है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को।विपक्षी आज बौखला गए है उन्हें कुछ भी नही सूझ नही रहा।कार्यक्रम में पहुचने वाले सभी नागरिकों का सिन्हा ने आभार व्यक्त किया।आईटीआई मैदान में भारी संख्या में जनसमूह उपस्तिथ रहा।सभा में प्रमुख रूप से राज्यपाल राम नाईक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ,संसद भरत सिंह ,उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,उपेन्द्र तिवारी ,घोसी सांसद हरिनारायण  राजभर,एम एल सी विशाल सिंह चंचल ,नागेंद्र पांडेय ,विधायक अलका राय ,संगीता बलवंत  सहित पूर्वांचल के अलग अलग जिलो से भाजपा के सांसद और विधायक भी मौजूद रहे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *