सी.एच.सी में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण जताई गहरी नाराजगी

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट

  1. श्रावस्ती /प्रदेश के प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग/जनपद के नोडल अधिकारी के0 राम मोहन राव ने विकासखण्ड इकौना का औचक निरीक्षण किया, सर्व प्रथम शिकायत पंजिका का अवलोकन किया गया तथा दर्ज की गई शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी ली, निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की शिकायत को समयान्तर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यालय मे तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के जी0पी0एफ0 पासबुक का अवलोकन किया जिस पर पाया गया कि कनिष्ठ लेखा लिपिक शिव कुमार की जी0पी0एफ0 पासबुक अपडेट नही थी जिस पर गहरी नाराजगी जताई तथा सम्बन्धित पटल सहायक को निर्देश दिया कि 05 दिवस में अन्दर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की जी0पी0एफ0 पासबुक तथा सेवा पुस्तिकाओं को अपडेट करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने बजट पंजिका, मनरेगा पटल, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को देखा जिस पर ज्ञात हुआ कि पूजा देवी को नवम्बर, 2018 में स्वीकृत हुआ था जिस पर प्रथम किस्त तो दे दी गई थी लेकिन दूसरी किस्त समयावधि के बाद दिया गया था जिस पर गहरी नाराजगी जताई तथा खण्ड विकास अधिकारी इकौना को कडी फटकार लगाई तथा निर्देश दिया कि समयावधि के अन्दर सभी किस्ते देना सुनिश्चित करें।

तदोपरान्त विकासखण्ड इकौना के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना का औचक निरीक्षण करने के दौरान दी है। सामुदायिक स्वास्यथ केन्द्र में अत्यधिक गंदगी होने तथा शौंचालय में फ्लश न चलने के कारण गहरी नाराजगी जताई तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्थ करने का निर्देश दिया। बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में ओ0पी0डी0 पंजिका में लिखे गये नाम अपठनीय था जिस पर बाल रोग विशेषज्ञ डा0 ए0के0 मिश्रा को ढंग से लिखने की नसीहत दी।  ब्लड बैंक कक्ष का निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि फ्रीजर काम नही कर रहा है जिस पर गहरी नाराजगी जताई तथा जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया।

नोडल अधिकारी ने संस्थागत प्रसव वाली महिलाओं से भी उनको दिये गये भोजन/नास्ता के सम्बन्ध में बात की तथा कुशलक्षेम भी जाना। इस दौरान वंही पर उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं को उनके खाते में जननी सुरक्षा योजना की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर भेजी जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। जनरल वार्ड, एक्स-रे कक्ष, प्रसव कक्ष सहित कई कक्ष में पर्दे तो लगें है परन्तु सीसा नही लगा था जिस पर गहरी नाराजगी जताई तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कक्षों में सीसा लगवाना सुनिश्चित करें।

नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों को तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है इसलिए चिकित्सकों/पैरामेडिकल स्टाफ का दायित्व बनता है कि मरीजों का बेहतर ढंग से उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को निःशुल्क मुहैया कराया जाय और सभी दवायें अस्पतालों से ही प्रदान की जाय ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, उप जिलाधिकारी इकौना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *