महाराष्ट्र:जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी-विद्या ताई चव्हाण

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र राकांपा शहर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू  द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राकांपा विधायक विद्या ताई चव्हाण ने कहा कि केंद्र और राज्य की सत्ता में आई भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों के आत्महत्या में भारी बढ़ोतरी हुई है । देश में आसमान छूती महंगाई से लोग परेशान हैं । अनाज और सब्जी के दाम बढ़ गए हैं । गरीब किसानों को उनकी उपज की सही कीमत नहीं मिल रही है , इसलिए किसान भुखमरी और  कर्जदारी के बोझ से दबे हुए हैं । जब तक भाजपा की सत्ता को केंद्र व राज्य से उखाड़ फेंका नहीं जाता तब तक किसानों व गरीबों की समस्या का समाधान नहीं होगा । राकांपा  की इस सभा में राकांपा सांसद वंदना ताई चव्हाण, राष्ट्रवादी भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्ड , कार्यअध्यक्ष अनिल फड़तरे , भिवंडी शहर महिला अध्यक्ष स्वाति काम्बले , उल्हासनगर मनपा के विरोधी पक्ष नेता भरत गंगोत्री , सांगली के पूर्व महापौर सुरेश पाटिल , राष्ट्रवादी के नेता हलीम खान , फैज आलम शेख , गुलाम खान , आरिफ अल्वी , मुमताज अंसारी , आमिर फारूकी , परवेज फलाही सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे । भिवंडी शहर की विविध समस्याओं का समाधान करने तथा सुशिक्षित युवा महिला व नागरिकों का मार्गदर्शन करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू द्वारा स्थानीय पाटीदार हॉल गोपाल नगर स्थित मार्गदर्शन सभा का आयोजन किया गया था । सभा को संबोधित करते हुए राकांपा विधायक विद्याताई चव्हाण ने कहा कि ठाणे जिला में अन्य शहरों की अपेक्षा भिवंडी शहर की परिस्थिति अत्यंत खराब है । पानी , स्वच्छता , चिकित्सालय , स्कूल , मैदान व नागरिक मूलभूत समस्या भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर देखने को मिली है । इस शहर में मनपा प्रशासन की उदासीन भूमिका इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है । भाजपा सरकार ने शहर के विकास की जगह धार्मिक मुद्दे को आगे कर नागरिकों को आपस में लड़ाने का काम किया है, साथ ही जनता के बीच में भ्रम निर्माण करने का काम इस सरकार ने किया है । इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है । सभा को संबोधित करते हुए सांसद वंदनाताई चव्हाण ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में पावरलूम उद्योग की स्थिति बेहद खराब हुई है । पावरलूम उद्योग सरकार की गलत नीतियों का शिकार हुआ है । जिसकारण पावरलूम कारखाना मालिक और मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं और काफी यहां से पलायन कर रहे हैं । सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी पार्टी के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू ने कहा कि विगत 10 वर्षों से मैं जिला अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहा हूं ,इस दरम्यान भिवंडी शहर को इस बुरी दशा में पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचारी मनपा प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह से जिम्मेदार हैं । वहीं  कहा कि भिवंडी शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विरोधी शिवसेना , भाजपा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी रही है। लेकिन गठबंधन के कारण शीर्ष नेताओं के आदेश पर हमेशा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के उम्मीदवारों की सहायता करते रहे हैं । राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू ने कहा कि भिवंडी शहर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को टिकट दिया जाए , जिसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे । सभा का सूत्र संचालन सीमाब अनवर ने किया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *