आतंकियों को चुकनी होगी बड़ी कीमत-राज्यमंत्री

चन्दौली 15 फरवरी, 2019- पुलवामा के आतंकी हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले जनपद के पड़ाव स्थित बहादुरपुर के निवासी अवधेश कुमार यादव सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन में तैनात शहीद बीर सपूत के घर पर आदर पूर्वक श्रद्धाजंली अर्पित करते हुये  राज्य मंत्री पशुधन,मत्स्य, राज्य सम्पत्ति एवं नगर भूमि विभाग उ0प्र0  जय प्रकाश निषाद जी ने कहा कि देश की सेवा करते हुये अपने प्राण न्योछावर किये है, दुख के इस घड़ी में मेरी और हर भारतीय की सम्बेदना आपके साथ है। कहा कि इस हमले की वजह से देश में आक्रोश है लोगों का खून खौल रहा है यह सभी लोग भली-भाॅती समझ रहे है। इस समय जो देश की अप्रेक्षा है कुछ कर गुजरने की सम्भावना है वह भी जायज है सरकार के तरफ से सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतन्त्रता दे दी गयी है। अपने देश के सैनिकों पर उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है देश भक्ति के रंग में रगे लोग द्वारा सही जानकारियाॅ भी हासिल की जा रही है ताकि आतंकियों को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज हो सके। आंतकी संगठन बहुद बड़ी गल्ती कर चुके है, उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पडे़गी। गुनाहगारों को उनके किये की सजा जल्द ही मिलेगी। शहीद परिवार के लोगों को सरकार द्वारा हर सम्भव मदद मिलेगी, हर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हम सभी लोग तैयार है। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विधायक श्रीमती साधना सिंह सहित आस-पास के क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *