कटिहार में 14 करोड़ 83 लाख की लागत से बनेगा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान।

 

कटिहार से विक्की कुमार कि रिपोर्ट :

कटिहार में 14 करोड़ 83 लाख की लागत से बनेगा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान। जिला पदाधिकारी ने निर्माणाधीन कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के कार्यों का निरीक्षण किया। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सहायक थाना के चिन्हित स्थलों का भी का मुआयना किया
कटिहार 8 दिसंबर 2017
सरकार ने विकसित बिहार के सात निश्चय में से एक निश्चय “अवसर बढ़े आगे पढ़ें” के तहत सभी जिलों में अभियंत्रण महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना हेतु कार्यवाही प्रारंभ की है।
इसी की कड़ी में कटिहार में भी 14 करोड़ 83 लाख की लागत से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना होगी। स्थानीय हाजीपुर में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए जमीन चिन्हित की गई है, जो कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन के बिल्कुल समीप है। वहीं पर सहायक थाना के लिए भी जमीन चिन्हित की गई है।
आज इन स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते हुए जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने कहा कि कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय 131 करोड़ 60 लाख की लागत से निर्माणाधीन है, जिसे आगामी 2018 में जुलाई तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए भी सरकार ने 14 करोड़ 83 लाख की लागत से भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के बगल में सहायक थाना के लिए भी जमीन चिन्हित की गई है।
उन्होंने स्थल निरीक्षण के दौरान मौजूद अमीनों को निर्देश देते हुए कहा कि इन भवनों के लिए आवंटित जमीनों का नक्शा के मुताबिक उसे चिन्हित कर लें। मौके पर उपस्थित अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रोजेक्ट अभियंता को उन्होंने निदेश देते हुए कहा कि महाविद्यालय के आवंटित जमीन की चहारदीवारी अविलंब पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री मनोज कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए मिली प्रशासनिक संस्कृति के आलोक में भवन का अनुमोदित डिजाइन एवं उसके निविदा की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ करें, ताकि भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कटिहार के माननीय विधायक श्री तार किशोर प्रसाद, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री मनोज कुमार, सहायक अभियंता श्री ओम प्रकाश, निर्माणाधीन कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रोजेक्ट अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *