बिंद समाज विकास परिषद के लोगो ने सपा के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

 

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट

भदोही सोमवार को गोपीगंज नगर् के बड़े शिव मंदिर प्रांगण में सपा पार्टी के पदाधिकारियो के द्वारा समाज के लोगो के साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध करते हुए सपा के खिलाफ प्रदर्शन किये।प्रदर्शन  के दौरान बिंद समाज विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार बिंद उर्फ पंडित और डॉ सुशील विंद ने कहा कि बिंद समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिंद के साथ हुए दुर्व्यवहार का बिंद समाज विकास परिषद घोर निंदा करता है ऐसे पार्टी का हमारे समाज के लोग बहिष्कार करते हैं जिस पार्टी में बिंन्द समाज के मान सम्मान का हनन होता है। ईसी पार्टी के कतिपय लोगो ने जनपद की पूर्व सांसद बहन फूलन देवी की हत्या भी की थी और आये दिन समाज के लोगो का मानमर्दन करते रहते है  इस अपमान का घोर निंदा करता हू। वक्ताओं की अगली कड़ी में सिपाही लाल बिंद ने कहा कि जिस पार्टी में हमारा सम्मान नहीं होगा हमारे समाज का सम्मान नही होगा ऐसे पार्टी का विरोध करते हैं जो भी हमारे पार्टी व समाज का सम्मान करेगा हमारा पूरा समाज उसी के साथ रहेगा कोषाध्यक्ष आनंद प्रसाद बिंद ने कहा कि बिंद समाज विकास परिषद ऐसे पार्टी का कभी भी समर्थन नहीं करता प्रदर्शन करने वाले में सुशील कुमार विंद, देवराज विंद, राज कुमार बिंद, मूलचंद विंद, कामता प्रसाद बिंद,शीतला प्रसाद, राम लाल बिंद, राजकुमार, सुरेश विंद,बेचू लाल बिंद, कमलेश बिंद, राजधर, बंशीधर,श्यामधर,नेबु लाल बिंद,रमाकांत,नंदलाल, मिस्टर इंडिया जयशंकर बिंद पूर्णमासी,ऊदल समेत समाज के लोग रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *