ट्रेन से गिरकर अज्ञात की मौत

 

श्रीनिवास सिंह मोनू की रिपोर्ट

 

लखनऊ ट्रेन दुर्घटनाएं आजकल दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं । जिसमें सैकड़ों आदमी अपनी जान गंवा रहे हैं ,व कहीं-कहीं पैसेंजर खुद ही ट्रेन की चपेट में आकर भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । इसी प्रकार आज मंगलवार कि रात एक अधेड़ युवक की लखनऊ कानपुर रेल खंड पर पड़ने वाले हरौनी स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई जिसकी सूचना पाकर स्थानीय चौकी प्रभारी राजेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर शिनाख्त कराने की कोशिश की किंतु सफलता न मिलने पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

गौरतलब है कि आज बुधवार तड़के ही स्थानीय चौकी हरौनी प्रभारी राजेश यादव को सूचना मिली की हरौनी रेलवे स्टेशन से आगे सहजनपुर फाटक के पास एक अधेड़ युवक की लाश पड़ी है   मौके पर पहुंचकर शिनाख्त के लिए तलाशी लेने पर युवक के पास से पिपरसंड से उन्नाव जाने के लिए पैसेंजर टिकट प्राप्त हुई । जिससे अंदाजा लगाया गया कि वह ट्रेन से ही सफ़र कर रहा था । और वह पैंट के साथ सफेद चित्तीदार दार फुल शर्ट पहने हुए था उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास थी और रंग गोरा था । काफी मशक्कत के बाद भी जब शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *