लूट की झूठी सूचना पर हलकान रही पुलिस

 

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

संतकबीरनगर धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार निवासी एक गल्ला कारोबारी ने मंगलवार की देर शाम पुलिस को दी 50 हजार नकदी लूटे जाने की जानकारी

धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया बाजार निवासी गल्ला कारोबारी द्वारा मंगलवार की देर शाम पुलिस को दी गई 50 हजार नकदी के लूट की सूचना पर धनघटा पुलिस आधी रात तक हलकान रही। बाद में घटना की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि गल्ला कारोबारी द्वारा कर्ज की अदायगी करने से बचने के लिए लूट की मनगढ़न्त कहानी गढ़ कर लूट की घटना होने की सूचना पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार उमरिया बाजार निवासी गल्ला कारोबारी सूरज पुत्र माधों सेठ ने मंगलवार की देर शाम धनघटा थाने पहुंचकर बताया कि उसे स्थानीय थाना क्षेत्र के मदरा गांव निवासी मेवालाल को 50 हजार नकदी गेहू की कीमत अदा करनी थी जिसके लिए वह मेवालाल को फोन कर घर पर बुलाया था। पुलिस को दी गई सूचना में मेवालाल ने बताया था कि वह उक्त रकम अपने दरवाजे पर चारपाई पर बैठकर गिन रहा था तो उसी बीच उमरिया चौराहे की तरफ से बाइक सवार दो युवक दरवाजे पर पहुंचे और उसके हाथ से 50 हजार नकदी छीनकर धनघटा की तरफ भागने लगे। गल्ला कारोबारी का कहना था कि वह अपनी स्कूटी बाइक से बदमाशों की पीछा करते हुए कटया गांव के समीप पहुंचा तो दोनों बदमाशों ने अपनी बाइक को रोक लिया और उसकी कनपटी पर असलहा सटाकर उसकी मोबाइल और स्कूटी की चाभी लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में लूट की वारदात के बारे में जानकारी होते ही पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने गल्ला कारोबारी सूरज के बताने के अनुसार जांच पड़ताल शुरू किया और मदरा गांव मेवालाल के घर रात में ही पुलिस पहुंच गई जहां पूछताछ करने के बाद पता चला कि सूरज ने उसकी मां से मात्र एक कुन्तल गेंहू की ही खरीद किया है जिसकी कीमत लेने के लिए उसकी मां रोज उमरिया सूरज के घर चक्कर काट रही है लेकिन सूरज रूपया नहीं दे रही है। उसके बाद पुलिस मेवालाल को लेकर भी थाने पहुंची जहां जब पुलिस ने आमने सामने बैठाकर गल्ला कारोबारी सूरज और मेवालाल से पूछताछ शुरू किया तो सूरज टूट गया। पूछताछ के दौरान सूरज से बताया कि वह कई किसानों से गल्ले की खरीद किया है जिसकी कीमत वह अभी किसानों को नही दे सका है। सूरज ने आगे बताया कि किसान रोज उधारी के लिए उससे तगादा कर रहे है उसी तगादे से बचने के लिए कुछ लोगों के बहकावें में आकर वह लूट की मनगढ़न्त कहानी गढ़कर लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दे दिया। देर रात तक पुलिस गल्ला कारोबारी को हिरासत में थाने बैठाए रखी लेकिन बाद में उच्चाधिकारियों के कहने पर पुलिस ने गल्ला कारोबारी सूरज को रिहा कर दिया। थानाध्यक्ष धनघटा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना के वक्त वह भी उमरिया बाजार की ही तरफ गस्त पर थे लेकिन सूचना मिलने के बाद जब जांच की गई तो मामला फर्जी पाया गया। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गल्ला कारोबारी को रिहा कर दिया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *