संवेदनहीन सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई औचित्य नहीं-नारद राय

संतोष शर्मा की रिपोर्ट

बलिया। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि भाजपा के राज में जिलाधिकारी गुण्डों संग बैठक कर रहे है। जिसकी वजह से सरेआम जिलाविद्यालय निरीक्षक को पीटा जा रहा है। कहा कि बलिया के राजनीतिक इतिहास को कलंकित करने वाली यह घटना सबके लिए शर्मनाक है। कहा कि इस प्रकार के संवेदनहीन सरकार को सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जब जनता के चुने प्रतिनिधि गुण्डई करे और अधिकारियों को मारे-पीटे तो आमआदमी का क्या होगा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव एवं पूर्व कैविनेट मंत्री मु0 जियाउदीन रिजवी ने सिकंदरपुर में मुहर्रम के दिन हुई घटना दुखः जताया और कहा कि मुहर्रम के दौरान 21 सितम्बर को ताजिया सम्पन्न होने के पश्चात् सिकन्दरपुर वि0स0 क्षेत्र के जिन्दापुर में एसडीएम द्वारा एहतियात के तौर पर विद्युत सप्लाई बन्द करने के आदेश के बावजूद बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति की गयी। जिससे ताजिया लेकर लौटते समय तीन लोग क्रमशः इमरान खान, सैफअली खान, सलीम खान की मौत हो गयी तथा अमीर खान, फैय्याज खान वसीम खान तथा गुड्डू खान गम्भीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है तथा मौत से जंग लड़ रहे है। उक्त घायलो में से गुड्डू खान को अति गम्भीर स्थिति के वजह से जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहा उनका एक हाथ काटना पड़ा है। कहा कि भा0ज0पा0 सरकार के संवेदन हीनता के कारण इतनी बड़ी दुखद घटना पर कोई पुछने तक नहीं आया, जबकि क्षेत्रिय भा0ज0पा0 सांसद व विधायक बलिया में मौजूद थे। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि स0पा0 सरकार में घाघरा नदी में हुई नाव दुर्घटना में हताहत परिजनों को तत्काल जिला स0पा0 के प्रयास से तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने पाँच-पाँच लाख रूपये की सहायता जिलाधिकारी के माध्यम से दिलवाया था। पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि चाहे पूर्व की स0पा0 सरकार में नरही में विनोद राय की हत्या हो या वर्तमान में सत्ता से हटने के बाद रागिनी दुबे तथा संस्कृति राय की हत्या का मामला हो समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पाँच-पाँच रू0 की सहायता तथा सरकारी नौकरी तक मुहैया कराया है जबकि भा0ज0पा0 के जिलाध्यक्ष एवं बैरिया के विधायक जनहित के कार्यो  को छोड़कर जिलाप्रशासन पर धौंस जमाने के लिए सारे प्रशासन के सामने कलेक्ट्रेट सभागार में डी0 आई0ओ0एस को मार रहे है तथा इतिहास में पहली बार प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता भा0ज0पा0 का जिलाध्यक्ष किया है। इसकी घोर निन्दा करते हुए संयुक्त रूप से नेतागणों ने सिकन्दरपुर क्षेत्र प्रकरण में एफ0आई0आर0 दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही करते हुए उचित मुवायजा देने की सरकार व प्रशासन से मांग की अन्यथा धरना व आंदोलन किया जायेगा। उक्त अवसर पर मृतको के परिजन नूर मोहम्मद खान, मुहम्मद अलीखान, अमीर अहमद खान जिला प्रवक्ता राजन कन्नौजिया, जि0प0स0 शिवजी त्यागी, अजय यादव, रविन्द्र यादव, अजीत यादव, मुन्ना गिरि, मिन्टू खान गनेश यादव आदि उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *