छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने के लिए दरोगा मांग रहा पैसे, विरोध पर भाई को हवालात में डाला

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : नगराम के ललई खेड़ा गांव निवासी एक महिला द्वारा वायरल वीडियो में नगराम थाने के उप निरीक्षक अरविंद कुमार पर दो हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार मकर संक्रांति के दिन उनकी ननद घर आयी थी। बाहर शौच जाते समय गांव के ही दो युवकों ने सूनसान रास्ते मे युवती के साथ छेड़छाड करने लगे। शोर करने पर आरोपी युवक धमकी देकर भाग निकले। घर पंहुच कर युवती ने परिजनों को आप बीती बतायी। उसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिये थाने पर तहरीर दी जहां मुकदमा लिखने के बजाय बीट दरोगा अरविन्द कुमार ने पहले सुलह कराने का दबाव बनाया आरोप है कि सुलह न होने पर उसके भाई को थाने मे बंद कर दिया, जिसे छोड़ने के एवज मे कथित दरोगा द्वारा ₹ 2000/रुपये की घूस ले ली गयी।

महिला द्वारा मिन्नतों के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई। उसके भाई को शांति भंग मे चालान कर दिया गया। एसओ रमेश चंद्र ने बताया कि वायरल किये गये वीडियो से संबंधित मामला उनके संज्ञान मे है महिला द्वारा लगाया गये आरोप बे बुनियाद हैं। पीड़ित महिला ललई खेड़ा की सतगुरु की बहन है सतगुरू व उनके विपक्षी अशोक के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इसी विवादित जमीन को लेकर दोनो पक्षों मे 27 दिसंबर को मार पीट हुई थी जिसका मुकदमा दोनो पक्षों की तहरीर पर क्रास एफआई आर दर्द की गई थी ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *