डीरेका में भारतीय रेल लेखा सेवा दिवस(IRAS DAY)का आयोजन

 

 

वी.पी.यादव की रिपोर्ट

वाराणसी डीजल रेल इंजन कारखाना लेखा विभाग एवं भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS), वाराणसी चैप्‍टर के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आज दिनांक 21 नवम्‍बर, 2018 को स्‍थानीय अधिकारी अतिथि गृह में भारतीय रेल लेखा सेवा दिवस (IRAS Day) का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ‘भारतीय रेल की समसामयिक चुनौतियों पर वित्‍तीय दृष्टिकोण’ (Contemporary Challenges,Indian Rly. Financial Perspective) के संदर्भ में चर्चा हुई ।

 

इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि श्रीमती रश्‍मि गोयल, महाप्रबंधक/डीरेका ने समस्‍त लेखाधिकारियों को भारतीय रेल लेखा सेवा दिवस की बधाई देते हुए अपने विचार एवं अनुभव को साझा किया । उन्‍होने कहा कि भारतीय रेल लेखा सेवा के अधिकारी विश्‍व के विशालतम रेल संगठन के प्रमुख स्‍तम्‍भ हैं । पूरे देश में इनकी संख्‍या लगभग 500 है । यह देश की सर्वोच्‍च सरकारी संस्‍था भारतीय रेल की रीढ़ हैं । आज के परिदृश्‍य में कोई भी संस्‍थान अपने आर्थिक कार्यकलापों के सुचारू रुप से संचालन व उन पर नियंत्रण के बगैर प्रगति नहीं कर सकता है । भारतीय रेल लेखा सेवा के अधिकारी भारतीय रेल के सभी आर्थिक कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं । उन्‍होंने भारतीय रेल लेखा सेवा के अधिकारियों के भारतीय रेल के कार्य संचालन एवं आर्थिक कार्यों व विकास में योगदान पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रमुख वित्‍त सलाहकार ने की ।

 

इस अवसर पर डीरेका के समस्‍त कार्यरत् एवं कुछ सेवानिवृत्‍त भारतीय रेल लेखा सेवा अधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में डीरेका से सेवानिवृत्‍त रेलवे लेखा अधिकारियों ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए अपने अनुभव साझा किए । कार्यक्रम का संचालन, स्‍वागत संबोधन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखाधिकारी/टीओटी ने किया ।

 

 

अखिल रेल हिन्‍दी नाट्योत्‍सव में डीरेका को सर्वश्रेष्‍ठ वेशभूषा का पुरस्‍कार

 

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्‍थान, मध्‍य रेलवे, भुसावल में दिनांक 18 से 20 नवम्‍बर तक आयोजित अखिल रेल हिन्‍दी नाट्योत्‍सव में डीरेका नाट्य दल द्वारा ‘महाभारत नहीं’ नाटक की भावपूर्ण प्रस्‍तुति की गयी । इस प्रतियोगिता में डीरेका को सर्वश्रेष्‍ठ वेशभूषा का पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *