लखनऊ पुलिस ने शातिर बाइक चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, हुए कई खुलासे


राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने बुद्ववार- गुरूवार की मध्यरात्रि मुखबिर की सुचना पर सोहाँवा- सिसेंडी मार्ग पर दो शातिर बाइक चोरो को एक तंमचा व दो जिन्दा कारतूस सहित दो चोरी की बाइको व एक बाइक के इंजन के साथ गिरफ्तार करने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही चोरो के मौके से फरार एक साथी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुयी है।



मोहनलालगंज इस्पेक्टंर गऊदीन शुक्ला ने बताया कि बुद्ववार -गुरूवार की मध्यरात्रि एक बजे के करीब उपनिरीक्षक बलबीर सिहं,मुन्नालाल,सचिन कुमार सिहं व हमराही अमरनाथ यादव,सतेन्द्र पाल व चालक वीरेन्द्र यादव के साथ गश्त की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सोहावा मार्ग से सिसेंडी होते हुये उन्नाव की ओर आ रहे हैं।जिसके बाद पुलिस ने उक्त मार्ग पर जाल बिछाकर वाहन चोरों के आने का इंतजार कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो वाहन चोरो को देखकर रूकने का इशारा किया गया तो बाइक सहित एक आरोपी को धर दबोचा गया लेकिन पीछे बैठा युवक अधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से भाग निकला।



पकड़े चोर ने पुछताछ में अपना नाम भालचन्द्र निवासी मरूई बताया तलाशी लेने पर उसके पास से 315बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुये।पकङे गये शातिर चोर भालचन्द्र से कङाई से पुछताछ के दौरान चोरी की जाने वाली बाइको को मैकेनिक दोस्त रामसुमेर निवासी हीरालालखेङा मजरा सिसेंडी द्वारा अपनी दुकान से चोरी की बाइको व उनके पार्टस खोलकर बेचता की बात बताई जिसके भालचन्द्र को साथ लेकर रामसुमेर के घर छापेमारी कर उसे मौके से गिरफ्तार करने के साथ ही दुकान से एक चोरी की बाइक व एक बाइक का इंजन बरामद हुया।इस्पेक्टंर ने बताया बरामद एक बाइक रायबरेली जनपद व दूसरी पीजीआई से चुराई गयी थी।वही आरोपी भालाचन्द्र के विरूद्व पूर्व में बन्थरा थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज है ओर जेल भी जा चुका है‌।वही बाइक चोरो के फरार साथी की तलाश में पुलिस की एक टीम लगायी गयी है।पकङे गये दोनो आरोपियों के विरूद्व चोरी व आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *