एसएसपी साहब जरा इधर भी ध्यान दें,मासूमों के हाथों में किताब की जगह थमाई जा रही कच्ची शराब

बालमुकुंद रायक्वार की रिपोर्ट

 

झांसी के एरच थाना क्षेत्र में इस समय बेहद शर्मनाक तस्वीर देखने को मिल रही है जहाँ छोटे छोटे मासूम बच्चों से कच्ची शराब बिकबाई जा रही है और यह शर्मनाक कारनामा थाने से महज लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही किया जा रहा है और इसको कोई रोकने बाला नहीं है या फिर यूं समझिये कि इस कच्ची शराब के कारोबार को कोई रोकना नहीं चाहता है क्योंकि लोगों का मानना है कि इस कारोबार के लिए सुविधा शुल्क लिया जा रहा है तो यह कारोबार कैसे बन्द हो सकता है इसलिए यह कच्ची शराब का कारोबार थाने से महज थोड़ी दूरी पर बेखौफ होकर किया जा रहा है यह तस्वीर सरकार के सबका साथ सबका विकास की पोल खोलती दिख रही है और कहां है सासन प्रसासन के जिम्मेदार अधिकारी और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि जो इन छोटे छोटे बच्चों के भविष्य को बर्बाद होता हुआ देख रहे हैं और इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं एक ओर पूरे प्रदेश में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर इस जहर को बंद कराने के लिए सरकार कमर कस रही है और झांसी एस एस पी भी कच्ची शराब के प्रति जिले में छापेमारी करा रहे हैं लेकिन एरच में इस आदेश का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है और यह कच्ची शराब का कारोबार बेखौफ होकर किया जा रहा है और जिन बच्चों के हाथों में कॉपी किताबें होनी चाहिए उन बच्चों के हाथों में कच्ची शराब थमाकर उनके भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन के लोग इसे आराम से देखने में लगे हुए हैं और जानकारी के लिए बता दें की एरच कस्बे में कई जगहों पर कच्ची शराब बेखौफ होकर बेची जा रही है नगर के मुहल्ला मलाही टोला के लोगों ने बताया कि इस मुहल्ले में पुल के नीचे मन्दिर के पास कच्ची शराब बेची जा रही है जिसे पीकर लोगों में आय दिन झगड़े होते रहते हैं और अगर यह शराब बन्द नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं है जब यहाँ कोई बड़ी घटना हो सकती है अब देखना यह है कि इस कारोबार पर रोक लगाई जाती है या फिर यूं ही यह कारोबार चलता रहता है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *