मुंबई । उत्तर यादव युवा संघ द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह भाईचंद मिल कंपाउंड जैनम आर्केड एल बी एस मार्ग भांडुप ( पश्चिम ) जैनम हाल में बडे हर्षोल्लाष से संपन्न किया गया । बतादें कि यह कार्यक्रम शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत (सर) यादव व कार्यक्रम नियोजन समिति के अध्यक्ष सभाजीत यादव के मार्गदर्शन में उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/रा.अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव के नेतृत्व में यादव समाज के १० वीं , १२ वीं , ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट , इंजीनियरिंग आदि के छात्रों को प्रसस्ति-पत्र , सम्मान चिन्ह , मेडल देकर सम्मानित किया गया वहीं छोटे बच्चों को नोटबुक देकर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मुरारी यादव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मुंबई सचिव आर डी यादव , अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर यादव , भाजपा उत्तर भारतीय ( फ्रंट ) भिवंडी जिलाध्यक्षा सुनीता यादव , दमयंती यादव , अमेरिका से आये शिवलाल यादव , राज यादव चौधरी गयाप्रसाद यादव आदि मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं का मार्ग दर्शन किया । वहीं अमेरिका से आये विशेष अतिथि शिवलाल यादव ने संघ को भूखंड के लिये २१ हजार दान देने का वादा के साथ छात्रों को कभी भी पढने के लिये आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उत्तर पूर्व ( ईशान्य ) जिला अध्यक्ष दीनानाथ यादव , भांडुप विधान मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव , महासचिव जितेंद्र यादव , कृष्ण मोहन यादव , अशोक सियाराम यादव , हरे राम बद्री यादव , तेज नारायण यादव , कोर कमेटी सदस्य रमाकांत यादव , कोर कमेटी सदस्य रामजीवन यादव पुष्पराज यादव , राजन यादव , लालसा यादव , सुरेश यादव , ध्रुवराज यादव , जटाशंर यादव , अनिल यादव , राजेश्वर यादव , उमेश यादव आदि लोगों ने अथक प्रयास से सफल किया । कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी बलिराम यादव , मनीष यादव , शिवरतन यादव , मनोज यादव , रजनीकांत आदि लोगों का मुख्य योगदान रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रुप से उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव विजय बहादुर यादव , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमणि यादव , रा.कार्याध्यक्ष अशोक यादव , राष्ट्रीय सचिव सुभाष यादव , राष्ट्रीय सचिव शशिकांत यादव , रा.सचिव एम बी यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लुर यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्रनाथ यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , राष्ट्रीय सचिव आर डी यादव , रा. उपाध्यक्ष अभयराज यादव , शिवनरायन यादव (सर) अजय यादव , परमेश्वर यादव , संतोष यादव , हवलदार यादव परमेश्वर यादव , विनोद यादव , प्रेमा यादव ,प्रमा यादव आदि लोगों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी मोल ई यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ईशान्य मुंबई जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव व रमाकांत यादव तथा भांडुप विधानमंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव व उनकी कमेटी की जितनी प्रशंसा की जाये कम है । कार्यक्रम का सूत्र संचालन कन्हैया यादव ने किया ।
Check Also
दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी
रिपोर्ट : सलिल यादव आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …