रायबरेली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव, मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर वीरेंद्र बहादुर सिंह की देखरेख में हुआ संपन्न

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

रायबरेली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रायबरेली की संपूर्ण जिला इकाई का निर्विरोध चुनाव 11 नवंबर 2018 को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ । चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भदोही से पधारे मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि संगठन का लोगो जलती हुई मशाल है। यह मशाल इस बात का प्रतीक है कि शिक्षक स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। उन्होंने भगवान बुद्ध की बाणी को दोहराते हुए कहा कि चरैवेति चरैवेति… जिस तरह से एक भिक्षु का जीवन लोगों के कल्याण के लिए होता है । वह निरंतर सन्मार्ग पर चलता रहता है। उसी तरह शिक्षक भी समाज के कल्याण के लिए निरंतर सन्मार्ग पर चलता रहता है।



नवनिर्वाचित जिला कमेटी को संरक्षक मंडल के पूर्व शिक्षक नेता शत्रुघन सिंह चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य शत्रुघन सिंह , पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व शिक्षक नेता मुरली धर शुक्ल ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

संचालन करते हुए लखनऊ मंडल अध्यक्ष राम मोहन सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला कमेटी को मेरा आशीर्वाद हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों का जिला सम्मेलन 1 दिसंबर 2018 को जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर इकाई मे होना है। इस सम्मेलन में जनपद के समस्त शिक्षकों की भागीदारी आवश्यक है। इस सम्मेलन को शिक्षक संघ के संरक्षक व शिक्षक एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह जी भी संबोधित करेंगें।



पर्यवेक्षक के रूप में पधारे माननीय वीर बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित जिला कमेटी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया । इसी कड़ी में नवनिर्वाचित जिला कमेटी के पदाधिकारियों की तरफ से जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला,जिला मंत्री सोमेश सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र , जिला उपाध्यक्ष /मीडिया प्रभारी सुनील दत्त ने भी पर्यवेक्षक एवं अन्य अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।

उपस्थित सभी शिक्षक प्रतिनिधियों के प्रति जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ल ने आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरा पूरा प्रयास शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए रहेगा।



इस अवसर पर दूसरे जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर त्रिवेदी, संगठन मंत्री विजय शंकर शुक्ला ,आय-व्यय निरीक्षक देवी शंकर वर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता पांडेय, सदस्य राज्य परिषद शत्रुघन सिंह परिहार , नरेंद्र बहादुर सिंह, सभाजीत यादव, बृजेश कुमार मौर्य, बृजपाल सिंह, कमीक्षा प्रताप सिंह ,लक्ष्मी नारायण, प्रदीप कुमार दीक्षित, उमाशंकर सिंह ,बीपी सिंह, संतोष सिंह, आशीष कुमार सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *