UP BOARD RESULT 2018 : शत-प्रतिशत रहा बलिया के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज का रिजल्ट

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया : गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शत-प्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामना भी दी।


रिजल्ट निकलते ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पहुंच प्रधानाचार्य व प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता से आशीर्वाद ग्रहण किया। हाई स्कूल में मनीष कुमार पुत्र योगेंद्र राजभर ने सर्वाधिक 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, हिमांशु यादव पुत्र रमेश यादव ने 87 प्रतिशत, आदित्य कुमार गौतम पुत्र संजय भारती 87 प्रतिशत, रत्नेश चौहान पुत्र मदन चौहान 87 प्रतिशत, अंजलि जायसवाल पुत्री छोटेलाल जायसवाल 87 प्रतिशत, मुस्कान खातून पुत्री मुख्तार 87% अंक पाकर उतीर्ण हुए। जबकि इंटरमीडिएट में सर्वाधिक 87% अंक प्राप्त करने वाली अनामिका गुप्ता पुत्री रामानंद गुप्ता, अकांक्षा चौहान पुत्री राम जन्म चौहान ने 83 प्रतिशत, अमृता गुप्ता पुत्री मोहन दास गुप्ता ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जबकि अंजू यादव पुत्री संजय यादव ने 82 प्रतिशत, जटाशंकर राय पुत्र तेजमन राय 82 प्रतिशत, गायत्री गुप्ता पुत्री जयप्रकाश गुप्ता ने 80% प्राप्त किया।


विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम होने पर प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक-अध्यापिकाओं की प्रशंसा की तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय यथासंभव छात्र-छात्राओं के आगे की पढ़ाई तथा उज्जवल भविष्य की कामना करता रहेगा। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक अहमद रजा, सन्तोष शर्मा, मदन मोहन गुप्ता, कविंद्र वर्मा, शेखर गुप्ता, यादवेंद्र यादव, तेज प्रकाश पांडेय हेमंत राय, शुभेंद्र यादव, घनश्याम प्रसाद, ओम प्रकाश वर्मा, आदि मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *