संदीप पांडेय की रिपोर्ट :
संतकबीरनगर : सांथा विकास क्षेत्र के अन्तर्गत मोतीपुर ग्रामपंचायत में एक भव्य कार्यक्रम के द्वारा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्यातिथि मौलाना अतीकुर्रहमान रहे। जिनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि शिक्षा आज के समय में हर मनुष्य को शिक्षा प्राप्त करना चाहिए। शिक्षित मनुष्य ही समाज को बेहतर स्थान पर ले जाता है। अशिक्षा ही मनुष्य के जीवन दुर्भाग्य है। हर माता पिता को आज के समय में अपने बच्चो को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। जिससे शिक्षित होकर बच्चे समाज मे सम्मान प्राप्त कर सके। शिक्षा ही विकास की रूपरेखा है।
इस उदघाटन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मौलाना अब्दुल माजिद नदवी ने बताया कि जनपद के सांथा विकास क्षेत्र के पिछड़े क्षेत्र में बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने की उद्देश्य से ही विद्यालय की स्थापना की गई है। मेरी दिली इच्छा थी कि सांथा विकास क्षेत्र को शिक्षा के अलख जगाने व साथ ही बच्चो को बेहतर शिक्षा दी जा सके। जिसके लिए समाज के सभी लोगो से सहयोग की अपेक्षा है। इस विद्यालय के उद्घाटन के मुख्यातिथि जिलाधिकारी के द्वारा होना था। लेकिन चुनाव आयोग के द्वारा आज लोकसभा चुनाव के बाबत घोषणा से नही आ पाए। फिर भी इस विद्यालय के उद्घाटन में भव्यता के साथ अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
इस विद्यालय के खुलने से सांथा ब्लॉक क्षेत्र के मोतीपुर, लोहरसन, राजघाट, कोइलभार, बेलवा सेंगर बेलहर, हसनी समेत तमाम ग्रामपंचायतों को इस विद्यालय में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके। इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के विकास हेतू हर कदम उठाए जाएंगे जिससे बच्चे आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस आदि बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। इस विद्यालय के निर्माण का सपना देखने वाले विद्यालय के प्रबंधक मौलाना अब्दुल माजिद साहब का रहा जो आज उद्घाटन के बाद ही पूरा हुआ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर सांथा ब्लाक प्रमुख विरेंद्र कन्नौजिया, सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमुद राय, निसार अहमद, शिवाकांत, अंसारी, अबराम अहमद, जहीरुलहक, अब्दुल करीम, पीस पार्टी नेता अहमद फुजेल रहमानी, लोहरसन प्रधान सुहैल अहमद रहमानी, फखरुल इस्लाम, निसार हाजी़, मोहम्मद अयूब आदि सैकड़ो की संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।