शौचालय व राशनकार्ड बनाने में हो रही धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उपजिलाधिकारी ने दो दिन के अन्दर जांच का दिया आश्वासन

राकेश सैनी की रिपोर्ट

चकिया/चन्दौली एक तरफ तो मोदी -योगी जी सरकारी योजनाओं मे मुसहरों आदिवासियों को लाभ दिलाने की बात करते हैं तो वही भाजपा के राज में सरकारी योजनाओं में मुसहर बिरादरी के लोगो को पिछली सरकार में मिले अन्नतोदय राशन कार्ड भी काटे जा रहे हैं।बात जब सत्ता धारी जनप्रतिनिधियों के पास आती है तो वे गाँव की गंवई राजनीति कह कर पल्ला झाड़ ले रहे है और अधिकारी भी कार्यवाही करने की जगह केवल टालमटोल कर रहे है। यह कहना है मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय का है जिनके नेतृत्व में कई दर्जन ग्रामीणों ने तहसील दिवस के मौके पर पहुच कर उपजिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया।मामला स्थानीय विकास खण्ड के पिपरियां ग्राम सभा का है जहां के ग्रामीण  तहसील मुख्यालय पर पहुच कर उपजिलाधिकारी से विभिन्न मामलो के सम्बन्ध में जांच करने व योजनाओं में नाम सम्मिलित करने की गुहार लगाई। इस दौरान  मजदूर किसान मंच के नेता अजय राय ने कहा कि पात्रों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है और अपात्र लाभान्वित हो रहे है ऐसे में लोकतांत्रिक तरीक़े से आवाज उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता,उन्होंने कहा कि जांच होने के बाद विभाग कार्यवाही करने की जगह केवल टालमटोल कर रहा हैं,आवास योजना में एडवांस मे कमीशनखोरी हो रही हैं पात्रों को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है और अपात्रों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।मुसहर,असहाय वृद्ध,विधवा  को राशनकार्ड से वंचित करना मानवीय मूल्यों के भी खिलाफ है।

इस मौके पर  ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से धांधली की जांच और तत्काल कटे राशनकार्डो को बनवाने की मांग की। जिस पर उपजिलाधिकारी  ने दो दिन के अन्दर जांच कराने व तत्काल मुसहर,दलित वृद्ध,विधवा व असहायों के कटे राशन कार्डो को बनवाने की बात कही।प्रदर्शन करने वालो में जंगबहादुर पटेल,श्यामलाल मुसहर,रामवचन मुसहर,सुराही देवी,उर्मिला देवी,नीलम देवी,महाराजी देवी,मीना देवी,वसन्ती देवी,वेला देवी,अशोक,प्रभाकर,फेकई,बाबूराम यादव,नगीना देवी ,सुदामा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *