लखनऊ:भाजपा पदाधिकारियों ने लगाई जनचौपाल

श्रीनिवास सिंह मोनू की रिपोर्ट

लखनऊ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही प्रदेश वासियों को खुशहाली के नए आयाम एवं पथ पर आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध इस सरकार ने अनेकों प्रयास जारी रखते हुए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को देखते हुए गांव स्तर पर भी अपने पदाधिकारियों को भेजकर जन चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा उनका तुरंत निपटारा करवाए जाने का अपना अलग तरीका अपनाया है । जो कहीं तक जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु कारगर भी सिद्ध हो रहा है ।

 

इसी के तहत शनिवार को सरोजिनी नगर विकास खंड के ग्राम सभा रहीम नगर के मजरे गोड़वा में एक जन चौपाल पार्टी के संघर्षशील जुझारू एवं इमानदार व्यक्तित्व के कार्यकर्ता सुभाष पासी द्वारा आयोजित की गई जिसमें  जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर,  खुशहाल गंज मंडल महामंत्री शिवबक्स सिंह, खुशहाल गंज मंडल अध्यक्ष मनीष द्विवेदी के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल रहे । जनसभा में हुलास खेड़ा के कमलेश रावत ने रास्ते की समस्या, गोड़वा निवासी राकेश ने हैंडपंप खराब होने की समस्या, हुलास खेड़ा निवासी राजेश्वरी देवी ने आवास की समस्या, माधव ने अपने बिजली बिल अधिक आने की समस्या के साथ मौजूद ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या जिला अध्यक्ष के सम्मुख रखी । इसी के साथ ही सुभाष पासी ने गांव की मुख्य सड़क का जल निगम द्वारा खोदने के बाद दोबारा ना बनवाए जाने की भी शिकायत जिला अध्यक्ष से की ।

 

आयोजित जन चौपाल में किसानमंच के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने भी शिरकत करते हुए नजदीकी रेलवे स्टेशन की जन समस्याओं को लिखित रूप से जिला अध्यक्ष को सौंपा जिसमें स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव व कटी बगिया से मोहान रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की बात थी जिस पर जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया । उपस्थित प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने लोगों को  सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हर एक गरीब व पिछड़ों तक उन योजनाओं को पहुंचाने की बात कही ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *