गाज़ीपुर : दो दिवसीय छात्रावास सम्मेलन सम्पन्न, 600 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

अभिषेक सिहं राहुल की रिपोर्ट :

गाजीपुर : वाराणसी धर्म प्रान्त के दो दिवसीय छात्रावास सम्मेलन का आयोजन गाजीपुर के सेंट जान्स स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष फादर यूजिन जोसफ के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के पश्चात किया गया। मुख्य अतिथि फादर यूजिन जोसफ एवम सभी अतिथियों का बुके भेंट कर एवम बैच लगा कर सम्मान किया गया।



इस छात्रावास सम्मेलन में वाराणसी धर्म प्रान्त के इन्दारा, लुर्दस, शाहगंज, रसुलपुर, सोना तलाब, मीरपुर, हार्टमन पुर, फ्रांसिस पुर, वीरा भांटी जमुआव, के लगभग 600 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्र छात्राओं के मध्य लम्बी कूद, दौड समेत अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि विशप वाराणसी फादर यूजिन जोसफ एवम शिक्षा सचिव वाराणसी धर्म प्रान्त फादर सी थामस के द्वारा मेडल एवम प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।



अपने संबोधन में धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त फादर यूजिन जोसफ ने कहा की प्रतियोगिता हमें और अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। जीवन में शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य का भी महत्वपूर्ण स्थान है। खेल-कूद की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप अपने-अपने स्कूल में लगातार शिक्षक के दिशा-निर्देशन में तैयारी करते है। जब आपका प्रदर्शन विद्यालय में अच्छा होता है तो आप बाहर की प्रतियोगिताओं में अपने छात्रावास अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने आते है। खेल से हमें स्वास्थ्य के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। इससे आपस में परस्पर प्रेम सौहार्द्र एवम टीम भावना विकसित होती है, जो आगे जीवन में भी आपका सहयोग करती है। अंत में उसने सभी के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।



इस कार्यक्रम में शिक्षा सचिव फादर सी थामस, फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर, फादर गुरू संत राज प्रिंसिपल सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर, वाइस प्रिंसिपल सेंट जान्स कालेज फादर एण्टोनी समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *