चन्दौली:दो वाहनों पर लदी 70पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,6अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली पुलिस अधिक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब की तस्करी/परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को  उ0नि0 धनराज सिंह थाना अलीनगर को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति दो वाहनों से अवैध शराब वाराणसी से होते हुए बिहार लेकर जा रहे है। इस सूचना पर विश्वास करके उक्त उ0नि0 द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ ग्राम गंजख्याजा पर वाहनों के आने का इंजतार करने लगे कि तभी वाराणसी की तरफ से 01 इनोवा तथा एक बोलेरो वाहन आते हुए दिखाई दिया तथा मुखबिर द्वारा इन वाहनों के लिए इशारा किया गया । इस पर उक्त उ0नि0 तथा फोर्स द्वारा टार्च की रोशनी मारकर वाहनों को रुकने का इशारा किया गया । वाहनों चालकों द्वारा वाहन कुछ दूर पहले ही रोककर भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा सावधानी पूर्वक उनको पकड लिया गया तथा पूछताछ करते हुए वाहनों की तलाश ली गई तो इनोवा वाहन नं0 UP-65/AN-5112 से तीन अभियुक्त तथा कुल 35 पेटी(1680 शीशी) अवैध अंग्रेजी शऱाब जिस पर  बाम्बे व्हिस्की 180 ML लिखा हुआ था बरामद किया गया तथा बोलेरो वाहन नं0 JH-05C-3600 से 03 अभियुक्त तथा 35 पेटी (1680 शीशी) अवैध अंग्रेजी शऱाब जिस पर बाम्बे व्हिस्की 180 ML लिखा हुआ था बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 35 हजार रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त शराब को वे बिहार बेचने हेतु लेकर जा रहे थे कि तभी रास्ते में पकडे गये । इस पर उक्त उ0नि0 द्वारा अवैध शराब को मय वाहन सहित कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 418/18 तथा 419/18 धारा 60/63 Ex Actका अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1.राकेश सेठ पुत्र सुभाष चन्द्र सेठ निवासी नक्खी घाट थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।

2.राहुल गुप्ता पुत्र कमलाकान्त गुप्ता निवासी पहडिया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी ।

3.सुभाष जायसवाल पुत्र अवधेश जायसवाल निवासी सोना तालाब थाना सारनाथ जनपद वाराणसी ।

4.सोनू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी सेमरी थाना बक्सर बिहार ।

5.अनूप कुमार पुत्र दशरथ सिंह निवासी ककरिया धनसोई बक्सर बिहार ।

6.भरत कुमार पुत्र दूधनाथ राय निवासी उपरोक्त ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-

1.उ0नि0 धनराज सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

2.हे0का0 मुकेश कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

3.का0 शिवकेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

4.का0 संदीप आनन्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

5.का0 अमित कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *