बाराबंकी:शिकायत के दो माह बाद भी सुबेहा पुलिस नहीं दिला सकी बेवा महिला को न्याय

 

 

 

 

 

पीड़ित महिला नें अब उपजिलाधिकारी से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

 

धीरज यादव की रिपोर्ट

 

हैदरगढ़(बाराबंकी)। सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी अधिकारी फरियादियों की शिकायतों कों गंभीरता से नहीं ले रहे और निर्धारित समय में शिकायतों का निस्तारण करनें में अधिकारी लापरवाही दिखा रहे है ।जिसका नतीजा है कि फरियादियों को दर -दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। लेकिन अधिकारी फिर भी नहीं पसीज रहे है । एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है ,जों वाकई लापरवाही की नजीर पेश करने के लिए काफी है । एक बेवा महिला पिछले दो महीने सें थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन मुकामी पुलिस उसें न्याय नहीं दिला सकी है।न्याय की आस लगाएं बैठी महिला नें अब एसडीएम की चौखट पर जाकर न्याय की गुहार लगाई है ।

 

 

थाना सुबेहा क्षेत्र के थलवारा गांव की बेवा महिला शहजहां बानो अपने पुत्र मुहीद, बहु व चार पोतो संग दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है । महिला का आरोप है देवर शमीम खान पुत्र मुशीर खान से इनका जमीन के बंटवारे को लेकर विगत चार वर्षों से विवाद चला आ रहा है ।वही इनके ससुर मुशीर खान के तीन पुत्र थे। जिसमें सबसे बड़े पुत्र मृतक मुकीम का यह परिवार है । दूसरे पुत्र का वंश ही खत्म हो चुका है और बाकी बचे तीसरे सबसे छोटे पुत्र शमीम खान से जमीन के बंटवारा का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। क्योंकि महिला का देवर शमीम काफी दबंग व राजनीतिक पकड़ वाला व्यक्ति हैं जिससे स्थानीय थाना सुबेहा में साठगांठ करके वह जमीन पर वर्षों से काबिज है ।

 

 

पीड़ित महिला ने बताया कि स्थानीय थाना सुबेहा में विगत 2 माह पूर्व प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने हीला हवाली करते हुए वापस लौटा दिया किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई। जिससे मेरे देवर शमीम खान के हौसले बुलंद हैं वह कहता है कि चाहे जितना दौड़ लगाओ चाहे जिस अधिकारी के पास जाओ मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरी पहुंच ऊपर तक है । पीड़ित विधवा महिला अपनी आपबीती कहते कहते आंसू छलकाने लगी उसकी आंखों में दर्द साफ झलक रहा था उसने दर्द बयां करते हुए कहा कि 2 माह पूर्व मुझे व मेरे लड़के मुहीद के साथ दबंग शमीम ने मारपीट भी की थी जिसकी तहरीर मैंने थाना सुबेहा में जा कर दी।

 

 

 

 

क्या बोले एसडीएम साहब…।

 

 

 

इस मामले को लेकर हैदरगढ़ एसडीएम सुशील प्रताप सिंह ने बताया मामला नायब तहसीलदार के यहां लम्बित है। इसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई कर ,महिला की जमीन उसे दिलाई जाएगी।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *