चन्दौली सैदराजा थाना के नेशनल हाइवे-2 पर 11 फरवरी को बरठीं कमरौर गांव के पास ट्रक के केबिन में चालक राम सिंह ग्राम मोलनापुर थाना महुली जिला संतकबीरनगर की हत्या का खुलासा करते हुए सैदराजा कोतवाली पुलिस ने ट्रक पर खलासी का काम करने वाले राहुल शर्मा को मुगलसराय के टेंपो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया,तथा उसके द्वारा बताने पर पुलिस ने उस लोहे के रिंच को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में खलासी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी खलासी के साथ ट्रक चालक राम सिंह अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास करता रहता था घटना के दिन भी नशे में धुत चालक उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिससे अपने बचाव में पास में ही रखे लोहे के रिंच से चालक के सर पर प्रहार कर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था जिससे चालक की मौत हो गई थी तब से पुलिस हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी, आरोपी ग्राम मदरहना थाना जेसरहा जिला सिद्धार्थ नगर का निवासी है उसको विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …