ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से गरीब किसान की मौत, घर में छाया मातम

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट :

झांसी : बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद के पूँछ थानाक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सेरसा में रात्रि के समय हुई दर्द नाक घटना में एक गरीब किसान की मौत हो गई जिससे किसान के परिवार में और ग्राम में मातम फैल गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सेरसा निवासी नबल किशोर उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र फुंदी लाल प्रजापति हरी मटर को बेचने के लिए अपने गांव से पूँछ आया हुआ था और रात्रि में करीब 12 बजे मटर बेच कर चालक व किसान अपने घर लौट रहे थे और ट्रेक्टर बापस अभी गांव के समीप बनी कोठी के पास ही पहुचा था कि तभी अचानक ट्रेक्टर का टायर फट गया जिससे ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर असन्तुलित होकर बिधुत के खाली पड़े पोल से टकरा गया जिससे वह पलट कर खेत मे गिर गया और ट्रेक्टर पर बैठे नवल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दवे म्रतक नवल किशोर के शव को निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की और शव को विच्छेदन के लिये झांसी भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नवल किशोर अपने घर का एक मात्र सहारा था घर मे बिबाह योग्य एक पुत्री है जबकि म्रतक के दो छोटे छोटे पुत्र है और उसे हिस्से में थोड़ी सी जमीन मिली हुई थी और मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *