शामली : यूपी के जनपद शामली में उस वक्त सनसनी मच गयी, जब जंगल में तीन युवकों का शव पड़ा मिला। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है।
झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव काला माजरा के जंगल में तीन युवकों के शव मिलने की सुचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं एसपी सिटी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार जंगल में गन्ने के खेत के किनारे तीनों युवकों के शव मिले हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच-पड़ताल के अनुसार युवकों के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं हैं।
वहीं नजदीक ही कुछ इजेक्शन, सिरिंज, एक मोबाइल व बाइक मिली है। एसपी शामली के मुताबिक बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है। आशंका जताई जा रही है कि युवकों की मौत नशे के ओवरडोज से हुई है। शवों की पहचान की जा रही है।