This is PM Modi’s minute to minute program in Ayodhya
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचेंगे. राम की नगरी इस ऐतिहासिक मौके के लिए सज कर तैयार है, सारी सजावट और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सुरक्षा का खास प्रबंध किया गया है, साथ ही कोरोना संकट के कारण गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं.
दिल्ली* पीएम मोदी का अयोध्या कार्यक्रम
कल 9.35 को दिल्ली से अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी
10.35 को लखनऊ पहुचेंगे
10.40 को हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे
11.30 अयोध्या साकेत कॉलेज में
10.40 हनुमान गढ़ी दर्शन करेंगे
12.00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे
10 मिनट रामलला का पूजन दर्शन
12.15 बजे पारिजात वृक्षारोपण करेंगे
12.30 भूमि पूजन की शुरुआत
12.40 आधारशिला की स्थापना
2.15 को साकेत कॉलेज रवाना
2.20 को लखनऊ रवाना होंगे
भूमि पूजन के बाद देश की जनता को संबोधित कर सकते है पीएम मोदी, मोहन भागवत भी करेंगे संबोधन