ट्रेन से सफर करने वाले जरूर पढ़ लें ये खबर, 1 जुलाई से बदल जायेंगे ये नियम

नई दिल्ली : अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो फिर ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। भारतीय रेल द्वारा कई नियमों में संसोधन किये गए हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये नए नियम 1 जुलाई से लागु हो जायेंगे। रेलवे ने नियम परिवर्तन के साथ ये दावा भी किया है कि अब यात्रियों को ऑफर के दौरान किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। आईये जानते हैं कि किन नियमों में हुए हैं बदलाव।

  1. अब ट्रेन में बेफिक्र होकर सोइए। आपका स्टेशन आने पर रेलवे खुद फोन करके जगा देगा। इसके लिए यात्री को 139 पर फोन कर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करानी होगी। इसके तहत ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले रेलवे उसके नंबर पर काल करके जगाएगा।
  2. अब वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी। रात 10 बजे के बाद टीटीई टिकट की जांच नहीं करेंगे।
  3. तत्काल टिकट में बदलाव होना जा रहा है। सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी। अब तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशि वापस की जाएगी।
  4. एक जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू हो रही है। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाला टिकट नहीं मिलेगा। मोबाइल पर ही टिकट भेजा जाएगा।
  5. रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलता है।
  6. रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी होती रहती है। ऐसे में एक जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एक जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है
  7. सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी। इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपये, एसी-3 पर 90 रुपये, स्लीपर पर 60 रुपये प्रति यात्री कटेंगे।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *