अब ट्रस्ट करेगा खैरा मठ का संचालन, डीएम ने दिए आदेश

संतोष शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बेल्थरारोड क्षेत्र के ग्राम खैरा मठ के विवाद को देखते हुए ट्रस्ट कायम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें मेरी अध्यक्षता में तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, ग्राम प्रधान, सीए व ग्राम के गणमान्य लोग आदि उसमें शामिल होगें। हर तीन महीने पर ट्रस्ट की बैठक होगी तथा मठ व उपजाऊ भूमि से हुई आय व दान आदि से प्राप्त धन का सदुपयोग मठ व मंदिर की सुरक्षा में खर्च किया जायेगा। गुरुवार को मठ पर पहुंचे जिलाधिकारी खंगारोत ने मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। कहा कि ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि मंदिर में पूजा पाठ आदि के लिए हर श्रद्धालु स्वतंत्र होगा।

मठ के इतिहास के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी भी प्राप्त की। बता दें कि मठ व मंदिर की काफी चल व अचल सम्पत्ति है, जिसको लेकर यहां दावेदारी का विवाद खड़ा हो गया है। ऐसी हालत प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। डीएम ने कहा कि मठ की भूमि का प्रशासन सीमांकन करायेगा और आय से प्राप्त धन से ट्रस्ट के माध्यम से मठ व मंदिर की सुरक्षा के लिए स्थाई निर्माण कराकर उसके हद में सुरक्षित करने का काम करेगा।

धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण

डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने गुरुवार को बेल्थरारोड स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति में धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मौजूद किसानों से धान तौल कराने व भुगतान प्राप्त होने के बारे में पूछ सत्यापन किया। अभिलेख के अनुसार कई किसानों के मोबाईल पर काल करके उन्हें भुगतान मिलने व धान तौल कराने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कोई खास कमी नहीं मिली। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी तरह तेजी से खरीद जारी रहे। किसी किसान को असुविधा हुई तो खैर नहीं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *