योगीराज़ में पुलिस विभाग की नहीं खुल रही आँखें, बच्ची को दबंगों ने मां से किया दूर

वागीश कुमार की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : यह पूरा मामला थाना गोसाईगंज के देनवा गांव का है जहां पीड़ित महिला पिछले 16 से 17 दिनों से थाना गोसाईगंज का चक्कर काट कर थक चुकी है। तहरीर देने के बावजूद भी अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की और ना ही पीड़ित की पुत्री को दिलाया गया है। पीड़िता का नाम सबीना बेगम पत्नी सलमान है। पीड़िता की पहली शादी थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम रतनपुर मैं हुई थी। पति का नाम रकीब पुत्र स्वर्गीय जहीर खान था। पीड़िता के पहला पति की मृत्यु हो चुकी है।



मृत्यु के बाद सबीना बेगम ने सलमान से शादी कर ली। पहली शादी से एक पुत्री है जिसका नाम खुशी है, जिसकी आयु लगभग 5 वर्ष है। खुशी अपने मां के साथ रहती थी। पिछले 16 से 17 दिनों पीड़ित के घर आए जाबिर शोएब खिला रहे थे। शोएब पीड़ित की बच्ची को घर में खेल खिलाने लगे। खिलाने के दौरान दौरान जब घरवाले बिजी हो गए तो उसी समय शोएब मौके का फायदा उठाते हुए उसे बहला कर उसके दादी के घर उठा ले गए और तब से अब तक खुशी की मां से खुशी का कोई संपर्क नहीं हो सका।



जब खुशी ने अपनी दादी से कहा कि मम्मी से फोन पर बात करनी है, तो दादी ने साफ मना कर दिया। वही खुशी एक तरफ मां के लिए रो रही है तो दूसरी तरफ खुशी की मां सबीना के भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीड़िता की मानसिक हालत भी अब खराब होने लगी है। बार-बार पुलिस थाने का चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है।



वही गोसाईगंज की पुलिस पीड़ित सबीना बेगम की कोई मदद करने के लिए तैयार नहीं है। खबर ये भी है कि गोसाईगंज की पुलिस सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के दबाव में आकर कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं पीड़ित मां जिले के नए कप्तान तेजतर्रार अनुराग की से उम्मीद लगाकर बैठी है कि कोई उनकी मदद कर सकता है तो वह जिले के कप्तान। क्या एक मां को एक बेटी से मिला पाएंगे ? उसकी बच्ची वापस दिला सकते हैं ?


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *