राजेश पाल की रिपोर्ट
अमेठी : शुकुल बाजार कस्बे में एसआई डी ब्राइट फ्यूचर स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं संगीतमय प्रस्तुति दी। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया छोटे-छोटे बच्चों ने विशेष रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना उपस्थित अतिथि गणों ने की।
इस अवसर पर कृष्ण चंद्र रामचंद्र इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ राम कल्प तिवारी कृष्ण चंद्र रामचंद्र इंटर कॉलेज के मौजूदा प्रधानाचार्य सीताशरण तिवारी भोजपुरी सिने जगत के निर्माता-निर्देशक और उद्योगपति भूपेंद्र विजय सिंह उर्फ प्रकाश भैया प्रधान सोनू सिंह स्थानीय प्रधान जगदीश पाल वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा राजीव ओझा राजेश पाल के साथ साथ सभी क्षेत्रीय पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
वहीं यस आईडी ब्राइट फ्यूचर स्कूल के प्रबंधक ने अतिथियों को पेन और डायरी देकर सम्मानित किया भोजपुरी फिल्म निर्माता एवं उद्योगपति भूपेंद्र विजय सिंह ने कहाकिसी भी व्यक्ति का प्रथम विद्यालय उसका घर होता है और किसी भी व्यक्ति का पहला शिक्षक उसके माता-पिता होते हैं । आज के समय मेंअधिकतर युवाओं की सोच यह है कि शिक्षा का उद्देश्य नौकरी लेना है ,लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है। जब तक हमारी शिक्षित होने का उद्देश्य नौकरी लेना होगा, तब तक हम पूर्ण रुपेन शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाएंगे । शिक्षा का उद्देश्य यह होना चाहिए कि हम पूर्णरूपेण शिक्षित होकर दूसरों को रोजगार देने लायक काम करें । शिक्षा का महत्व हमारे जीवन में इस कदर बढ़ गया है कि शहरी क्षेत्र में तो एक और शिक्षित व्यक्ति खुद को ठगा हुआ महसूस करता है । ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में भी अब बदलाव आ रहा है ,वहां भी अब शिक्षित लोगों की मांग बढ़ गई।