एनटीपीसी रिहंद में समूह महाप्रबन्धक ए.के.मुखर्जी(रिहंद) के साथ मीडिया प्रतिनिधियों की वार्ता सम्पन्न

 

 

 रिहंद की पाँचवी यूनिट 385.6 दिनों तक लगातार उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाने में कामयाब रही ।

 

जमीर अंसारी की रिपोर्ट

सोनभद्र। बीजपुर एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में गुरुवार को शिवालिक अतिथि गृह में परियोजना प्रबंधन के तत्वावधान में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ समूह महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी की वार्ता हर्षपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री मुखर्जी ने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बड़ी ही सहजता पूर्ण ढंग से देते हुए कहा कि रिहंद परियोजना के कर्मियों एवं अधिकारियों में विषम से विषम परिस्थितियों में भी चुनौती स्वीकार करने की क्षमता है ।

रिहंद परियोजना आज 3000 मेगावाट उत्पादनरत कंपनी बन गई है । चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिहंद परियोजना 26 जून तक 4990.55 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर चुकी है ।

रिहंद की 500 मेगावाट की पाँचवीं यूनिट ने 385.6 दिनों तक लगातार उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है ,

कार्यक्रम के शुरुआती दौर में बालिका सशक्तीकरण मिशन के तहत एक माह तक चले कार्यक्रम की झलकियाँ प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाई गई ।

नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन की कड़ी में ग्रामों के सर्वांगीण विकास में भी सीएसआर विभाग अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है । प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के माध्यम से ग्रामीण नवयूविकों एवं युवतियों को निर्भर बनाने हेतु यह विभाग सदैव प्रयासरत रहता है ।

गत माह बालिका सशक्तीकरण मिशन के तहत परियोजना के समीपवर्ती ग्रामीण विद्यालयों के कक्षा पाँच उत्तीर्ण बालिकाओं को आवासीय कार्यक्रम के तहत 4 सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास को एक नई दिशा दी गई है । यहीं नहीं महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाकर समूह के माध्यम से रोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी है । इसी कड़ी में आत्मरक्षा हेतु 900 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बलसोता, शांतिनगर, बीजपुर के पुनर्वास प्रथम एवं डोड़हर में ग्रामीणों की सुविधा के मद्देनजर आरसीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है ।

इस वर्ष 270 लोगों के नेत्र की सर्जरी की गई है । प्लांट सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु लगातार मॉनिटरिंग का कार्य जारी है । पर्यावरण को सुरक्शित रखने के उद्देश्य से अभी तक रिहंद में कुल 22 लाख से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं । शिक्षा की कड़ी में कॉलोनी परिसर स्थित विद्यालयों का परीक्षाफल बेहतर रहता है । इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में सेंट जोसेफ के सुयश अग्निहोत्री ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में टॉप करके रिहंद का नाम रोशन किया है ।

कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एस पी गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का संचालन व संयोजन सहायक प्रबंधक राजभाषा व जनसंपर्क मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचालन) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पी के महापात्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कृष्णा मल्ल, अपर महाप्रबंधक (वित्त) अनुराग शुक्ला, उप महाप्रबंधक (पी एंड एस) परमानंद रावत, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमजी) आर डी गुप्ता आदि के साथ-साथ परियोजना के अन्य विभागाध्यक्षगण व सोनभद्र, चोपन, ओबरा, रेनूकूट, अनपरा, शक्तिनगर, विंध्यनगर, बैढ़न एवं बीजपुर के पत्रकारगण उपस्थित रहे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *