विजय यादव की रिपोर्ट
मुसाफिरखाना : अमेठी -सप्ताह भर पूर्व उलरा प्रधान के बाबा सीता राम यादव की पीट पीट कर हुई नृशंस हत्या के बाद मंगलवार को दोपहर बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे ।उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद व् सहयोग का आश्वासन दिया । इससे पूर्व जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
करीब सप्ताह भर पूर्व 13 मार्च को क्षेत्र के उलरा गॉव के प्रधान व् प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष राजेश यादव के बाबा सीता राम यादव की रात में निर्माणाधीन स्कूल पर सोते समय पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी ।मामले में प्रधान समर्थकों के सड़क पर उतरने के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था ।मंगलवार को आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव पाल सिंह यादव दोपहर बाद प्रधान के आवास पर पहुंचे ।इस दौरान पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने स्वर्गीय सीता राम यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिजनों से मुलाकात कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेते हुए परिजनों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने को कहा ।इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है ।प्रदेश की जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है ।आए दिन हत्या ,लूट जैसी घटनाएं घट रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है ।पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने जिला प्रशासन से हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ।सपा बसपा गठबन्धन के बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि गठबन्धन में शामिल होने के लिए सम्मानजनक सीटों की मांग की थी ,जिस पर सकारात्मक जबाब न मिलने पर प्रसपा व् बहुजन मुक्ति पार्टी ,पीस पार्टी सहित कई छोटे दलों को मिलाकर अलग मोर्चा बनाया है ।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि चुनावों में बहुत सारे नेता जनता के बीच आएंगे जो चुनाव बाद गायब हो जाएंगे ।जनता के बीच में हर अन्याय व् अत्याचार का विरोध करने व् सड़क पर उतरकर संघर्ष करने के लिए वे और उनके कार्यकर्ता ही बने रहेंगे ।अमेठी से उम्मीदवार उतारने के सवाल पर कहा कि इसपर पार्टी गम्भीरता से विचार कर रही है ।इससे पूर्व जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवपाल यादव का माला पहनाकर स्वागत किया ।मुसाफिरखाना के मुंशी गंज रोड पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व् अयोध्या मंडल प्रभारी रोहित कुमार अग्रहरि ने अपने समर्थकों के साथ अगुवानी करते हुए जोरदार स्वागत किया ।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के साथ पार्टी के सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव,प्रदेश महा सचिव सत्यजीत सिंह ,जिलाध्यक्ष राजेश यादव ,युवजन सभा के प्रदेश सचिव ललित यादव, धर्मेंद्र पासी ,राज करन ,रहमान सहित अनेक पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे।