गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी के अगुआई में लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने की ली गई शपथ

चन्दौली/दिनांक 26 जनवरी,70 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में पूरे हर्सोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों संग ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान एक साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने देश के लिए शपथ भी ली जो इस प्रकार था ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने की संकल्प ली गयी।

श्री चहल ने स्वतन्त्रता सेनानियों व उनके परिवार से आये हुये व्यक्तियों का अंगवस्त्रम् व पुष्प से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता सेनानियों व उनके परिवार से आये हुये व्यक्तियों से रूबरू होते हुये कहा कि जब हम और आप सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को देखते है तो हमें तीव्र गति से ऊर्जा मिलती है। कहा कि हम सभी गणतंत्र दिवस हर साल इस लिए मनाते है ताकि अपने देश को आजाद कराने के लिए जो बलिदान बीर सपूतों द्वारा दी गयी उसे हम सभी याद कर उन्हीं के मार्गदर्शन में अपने भारत देश को विश्व गुरू बनाकर अपने देश का अन्य देशों में भी परचम लहराये देशहित में एैसे कार्य करने होगे जो देश का नाम रौशन हो।

जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद विकास के पथ पर अग्रेसर है जो सरकार द्वारा विकास कार्यो को प्राथमिकता पर लेकर कार्य कर रही है। कहा कि रामनगर में बन रहे बन्दरगाह का काफी हिस्सा जनपद चन्दौली में है इसके बनने से देश व विदेश से देखने शैलानी भी नजर आयेगे इससे जनपद के विकास में गति मिलेगी। जिलाधिकारी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के नीतियों को लोगों में बताया कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, खाद रैक प्वाइंट, युवाओं को रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है सरकार के मंशा पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। कहा कि जनपद के दूरस्थ स्थल से आये हुये व्यक्तियों को कार्य में भरपूर सहयोग करे साथ ही सरकारी योजनाओं के पात्र व्यक्ति हो तो उनका कार्य तत्काल करे। कहा कि जनपद के गरीब से गरीब लोग भी महसूस करेंगे कि यह जनपद व देश उनका है। कहा कि यह जनपद विकास के दौड़ में पिछे छुट गया था लेकिन अब जनपद में तीव्र गति से विकास का पहिया दौड़ रहा है। कहा कि जनपद में इस वित्तिय वर्ष में कुल 08 उपरगामी सेतु का निर्माण, ट्रामा सेन्टर, एनएच-2 का चैड़ीकरण, हर घर में उज्जवला योजना के तहत विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण सहित अन्य कार्य जनपद के विकास के लिए कार्य कराये जा रहे है।

श्री चहल ने पं0 कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं व पुरूषों में फल, दूघ, ब्रेड देकर उनके स्वास्थ्य को ठीक होने की कामना भी की। इस दौरान मरिजों से किसी प्रकार की दिक्कत तो नही इसकी जानकारी भी ली। साथ ही विंग महिला हास्पिटल में प्रसूती महिलाओं व मरीजों में फल, दूघ, ब्रेड देकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों से पूछा कि डाक्टर समय-समय पर पास आकर स्वास्थ्य की जानकारी लेते है। प्रातः08ः30 बजे समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों पर राष्ट्रीयगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया गया। विद्यार्थियों को संक्षेप में प्रधानाचार्यो द्वारा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया गया एवं नाटक, विचारगोष्ठी तथा निबन्ध लेखन की प्रतियोगिताओं भी आयोजित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, प्रभारी अधिकारी सं0का0 जेएल सरोज सहित स्वतन्त्रता सेनानी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद थें।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *