श्रावस्ती जिले केे दिव्यांग बच्चियां एवं बच्चों को सर्जरी कराके बनाया जायेगा स्वस्थ

प्रवीण कुमार मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : अब पोलियो ग्रस्त लोगों भी जी सकेगें आसान जिंदगी पोलियो करेक्टिव सर्जरी से उन्हे ठीक किया जा सकता है। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार ने ऐसे दिव्यांगो की करेक्टिव सर्जरी कराकर उनको ठीक करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विकलांग बच्चों की सर्जरी कर उनके विकलांगता को दूर किया जायेगा। सर्जरी का उद्देश्य दिव्यांग जनों के अंग विकृतियों को सुधार कर उन्हे स्वस्थ्य बनाना है। उक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में पोलियो करेक्टिव सर्जरी कार्यक्रम के क्रियान्वय के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने दिया है।

उन्होने बताया कि पोलियों से प्रभावित होने वाले बच्चों के पैरों में मांसपेशियों पर कुप्रभाव के कारण के कारण अधिकतर पतले व टेड़े हो जाते हैं। कुछ बच्चों में पैरो की हड्डियों पर भी प्रभाव पड़ता है जिस कारण प्रभावित पैर सामान्य पैर की अपेक्षा सिकुड़ जाता है। पोलियो की प्रक्रिया के कारण मांसपेसियों में खिंचाव और सिकुड़न के कारण बच्चा धीरे-धीरे पैर को आराम की स्थिति रखने की चेष्टा के कारण उसे अपनी तरह से उठाकर चलने लगताहै। जिससे कुछ समय बाद मांसपेशियों व हड्डियों में अकड़न व कड़ापन आने पर टेड़े-मेढ़े और छोटे भी हो जाते हैं जो उसे चलने में विकलांग बना देते हैं। इस प्रकार टेड़े और छोटे हुए पैरों को पुनः ठीक करने के प्रयास को करेक्टिव सर्जरी कहते हैं।

प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं शिक्षकों के माध्यम से अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत चिन्हित दिव्यांग जनों की सूची 07 दिन के अन्दर जिला दिव्यांग जन विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें ताकि उन्हे चिकित्सीय आकलन एवं परीक्षण हेतु प्रस्तावित विशेष शिविर में उनके अभिभावकों के साथ बुलाया जा सके इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को 100-100 दिव्यांग बच्चों की सूची उपब्लध कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 यू0सी0 तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *