यूपी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोंडा : यूपी के जनपद गोंडा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर से इलाके में सनसनी मच गई। सुचना पकार मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीँ मुख्य चिकित्सा अधिकारी की पत्नी ने आत्महत्या की वजह काम के दबाब को बताया है।



शहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित आवास विकास कालोनी में अपने परिवार के साथ रहने वाले, जिले के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत डॉ. गयासुल हसन का शव सोमवार (12 नवंबर) को सुबह उनके आवास परिसर में ही लगे अमरूद के पेड़ से लटकता पाया गया। उन्होंने भोर में जब खुदकुशी की, तब परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्यों के जागने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई।



सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बताया जाता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिछले काफी दिनों से अवकाश पर हैं। वर्तमान में सीएमओ का प्रभार डॉ हसन सम्भाल रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *