‘आईटीआई निजी संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का होगा सत्यापन’

अनेश कुमार की रिपोर्ट :

एटा : डीएम आई0पी0 पाण्डेय ने सूचित किया है कि एक ही शिक्षण संस्थान में संचालित अन्य संस्थानों के साथ आईटीआई शिक्षण संस्थान भी गलत मान्यता के साथ संचालित किए जा रहे हैं। यह सभी शिक्षण संस्थान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि हड़पने के उद्देश्य से संचालित है। जनपद में स्थित प्रत्येक निजी क्षेत्र के आईटीआई शिक्षण संस्थानों में वर्ष 2014-15 से प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों का सत्यापन कराया जाना हैं जिन्होंने छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति धनराशि प्राप्त की है उनके द्वारा कोर्स को पूर्ण किया गया है अथवा नहीं। छात्रों का चयन संस्थान में किस आधार पर हुआ है, चयन में क्या नियमों का पालन किया गया है अथवा नहीं।


जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के सापेक्ष अग्रेतर वर्षां में अध्ययनरत छात्रों का प्रवेश प्रतिशत क्या रहा है, परीक्षाफल का भी गहन परीक्षण कराया जाना है। इस संबंध में डीएम ने डिप्टी कलेक्टर विनीत कुमार उपाध्याय, पीडीडीआरडीए अजय कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र जांच करें, जांच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि अपेक्षित रिपोर्ट शासन को समय से प्रेषित की जा सके।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *