जिलाधिकारी का आदेश : पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करे अधिकारीगण

वागीश कुमार की रिपोर्ट :

सुलतनापुर : आहरण-वितरण अधिकारीगण पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करे। पेंशनर हमारे अतीत के साथ-साथ भविष्य भी है, इनके प्रति हम सभी को सम्मान व सहानभूति तथा लगाव होना चाहिए। हमारे बीच के ही अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्ति होने के पश्चात् यदि अपनी समस्या को लेकर परेशान हो तो अमाननीय बात होगी। संगोष्ठी में विभिन्न विभागों की प्राप्त शिकायतों का मौके पर निस्तारण में 38 अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी उनके वेतन रोकने का निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिये।

यह बात जिलाधिकारी विवेक ने आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित पेंशनर्स दिवस पर राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्या एवं सुझाव विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी की शासकीय एवं नैतिक जिम्मेदारी है। पेंशनर्स की समस्याओं के प्रति सभी विभागों के अधिकारी संवेदनशील होकर त्वरित निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि सभी आहरण-वितरण अधिकारी ध्यान दे कि उनके बीच का कर्मचारी जो सेवानिवृत्ति हो चुका है और अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिये बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाता है तो बड़ी शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में पेंशनर प्रकरण/पत्रावली उनके कार्यालय अथवा अपर निदेशक पेंशन या दूसरे जनपद में लम्बित है उसके निस्तारण में अधिकारीगण संवेदनशील होकर स्वयं प्रयास कर निस्तारण कराये उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

जिलाधिकारी ने संगोष्ठी में कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर, को पेंशनर दिवस का आयोजन कर पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब 3 माह में पेंशनरों एवं अधिकारियों के साथ बैठक किये जाने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिये। अगली बैठक आगामी 17 मार्च को आयोजित की जाय।

उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की कि जिन विभागों में पेंशनर की शिकायत/प्रकरण लम्बित है उसका निस्तारण यथाशीघ्र कर दिये जांय। उन्होंने पेंशनर्स मेडिकल क्लेम की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण व श्रीमती केश कुमारी सिंह स्वास्थ्य कर्मी के लम्बित पेंशन प्रकरण का त्वरित निस्तारण का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को संगोष्ठी के दौरान बुलाकर दिये वहीं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को बुलाकर शिक्षा विभाग लम्बित शिकायतों का निस्तारण किये जाने का निर्देश दिये। उन्होंने अशक्त/कमजोर पेंशनर का जीवित प्रमाण-पत्र उनके घर जा कर लिये जाने तथा ब्लाक स्तर पर कैम्प आयोजित करने की अपेक्षा मुख्य कोषाधिकारी से की।

संगोष्ठी में वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए विभिन्न विभागों के लम्बित पेंशन प्रकरण एवं पेंशन रिवीजन तथा पेंशनर एशोंसिएशन के मांग पत्र पर विन्दुवार चर्चा करते हुये कोषागार परिसर में पेंशनर कक्ष का निर्माण, जीवन प्रमाण पत्र हेतु ब्लाक स्तर पर जनवरी से शिविर लगाने की जानकारी दी। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारी अनुरोध किया कि यथाशीघ्र अपने कार्यालय के सेवानिवृत्ति कार्मिकों के पेंशन रिवीजन कर आदेश निर्गत करें। उन्होंने समूह क, ख, ग, श्रेणी के कार्मिकों के पुरानी पेंशन रिवीजन कर पेंशन स्वीकृताधिकारी को भेंजे।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 20 हजार पेंशनर है और उनके पेंशन रिवीजन के पश्चात् कोषागार से सातंवा पे कमीशन के आधार पर नई पेंशन जनवरी से दी जायेगी।जिसके लिये वह स्वयं प्रयास कर रहे है। उन्होंने पेंशनर्स समस्याओं का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की।पेंशनर एशोसिएशन के संरक्षक आशोक कुमार लाल, अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव, मंत्री जेपी श्रीवास्तव ने पेंशनर सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा और जिलाधिकारी द्वारा आगामी 17 मार्च को पेंशनर एवं अधिकारियों के साथ बैठक किये जाने तथा पेंशनर कक्ष के निर्माण व ब्लाक स्तर पर पेंशनरों के हित में शिविर लगाकर जीवित प्रमाण पत्र लिये जाने एवं पेंशनर की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से कराये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञपित किया।

संगोष्ठी का संचालन कोषागार के लेखाकार नन्दलाल ने किया। संगोष्ठी में आये पेंशनरों ने 9198279306रू अपनी-अपनी समस्याओं डीएम के समक्ष रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारित निर्देश सम्बन्धित को दिये।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 निरीश चन्द्र साहू, जिला बचत अधिकारी संतोष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, ए0पी0ओ0 राजकुमार मौर्य, डी0एच0ओ0 डॉ0 जयसिंह यादव, डी0टी0ओ0 आशोक कुमार दूबे, लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा राजेश मिश्रा व अन्य विभागों के अधिकारी एवं उप कोषाधिकारी अरविन्द खरे, पी0राम, राम सहाय सहित कोषागार के अन्य कर्मचारी व भारी संख्या में पेंशनर्स एवं पेंशनर एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *