सद्भावना संत सम्मेलन में उमड़ा भक्तों का जनसमूह, हजारों लोगों ने उठाया संत वाणी का लाभ

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र मानव उत्थान सेवा समिति , भिवंडी द्वारा शहर के कोंबड़पाडा स्थित सद्भावना संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । बेलापुर आश्रम से पधारी संत पारसमणि बहन जी ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग प्रेमी भाग्यवान ही सत्संग में आते हैं । इस संसार से सभी को जाना है । संसार कष्टों का मूल है । जिसने परमपिता परमात्मा का सुमिरन किया उसका बेड़ा पार होता है । एक परमात्मा ही है जो आत्मशक्ति से सब कुछ जान लेता है । मानव जीवन बड़े सौभाग्य से मिलता है । केवल मानव शरीर ही परमात्मा को प्राप्त कर सकता है ।इसलिय संतो के वचन को जीवन में उतारो , जीवन का कल्याण हो जाएगा । इसके लिए संतों की सेवा के साथ साथ मानव की सेवा भी आवश्यक है। सेवा का संतमत में बड़ा ही महत्व है । सेवा तन , मन , धन से करनी चाहिए। जीव संसार में ईश्वर भक्ति के लिए आता है । यह दुर्लभ तन बड़े सौभाग्य से मिलता है, लेकिन मनुष्य सांसारिक जीवन में आकर  मालिक को भूलकर सभी नाशवान वस्तुओं से प्रेम कर अपने मुख्य मार्ग से भटक जाता है । जिसके कारण मनुष्य को जीवन में बड़ा ही कष्ट उठाना पड़ता है । अपने पूर्व जन्म और इस जन्म में किए गए कार्यों का फल भुगतना पड़ता है । इसीलिए सत्संग में जाकर संतो के वचन का अनुग्रह करके मनुष्य ईश्वर की पूजा में अपने को समर्पित कर अपने कर्मों को काट सकता है । यह सौभाग्य केवल मानव तन के लिए ही मिला ह ै। अन्य सांसारिक जीवो को यह सौभाग्य नहीं प्राप्त होता । इसलिए सभी भक्तों को पूरी आस्था श्रद्धा और भक्ति के साथ ईश्वर का सुमिरन भजन करना चाहिए । इस कार्यक्रम में पधारे संत मुसाफिरानंद जी वसई आश्रम , उर्मिलाबाई जी मुंबई आश्रम, सुहासिनी बाईजी कल्याण आश्रम , पारसमणि बहन जी बेलापुर आश्रम , रमाबाई जी भिवंडी आश्रम ने प्रवचन का लाभ भक्तों को दिया । इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जवाहरलाल पांडे , रामदेव यादव, वर्मा जी , धर्मराज , दिनेश , प्रवीण ने कार्यक्रम को सफल बनाने में हरसंभव अथक प्रयास किया । उक्त अवसर पर सद्गुरु भक्त लाल मोहम्मद के भजन पर सभी भक्त झूम उठे । लाल मोहम्मद के गाए भजन” जहां गूंजे राम रहीम का नारा , वह भारत देश हमारा” ने भक्तों का मन मोह लिया । उक्त अवसर पर भिवंडी कल्याण बेलापुर मुंबई वसई तथा आसपास के अन्य शहरों से भारी संख्या में स्त्री व पुरुष भक्त शामिल हुए सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में श्रीराज सिंह , कृष्ण गोपाल सिंह , भीमजी भाई , बाबा जी तथा भिवंडी शिवसेना महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती वैशाली मिस्त्री , दैनिक यशोभूमि के पत्रकार एम हुसेन , आचार्य सूरजपाल यादव का पुष्पहार व पुस्तिका एवं प्रसाद देकर सम्मान किया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *