विश्वकर्मा समाज ने भागीदारी के लिए किया संघर्ष का ऐलान

चकिया चन्दौली भेदभाव के खिलाफ समानता और भागीदारी के अधिकार को लेकर चलाए जा रहे  समाज जोड़ो संपर्क अभियान आंदोलन के तहत आज ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने चकिया स्थित भारत माता विद्या मंदिर में विश्वकर्मा भागीदारी विमर्श सभा को संबोधित करते हुए कहा की  सामाजिक चेतना और एकजुटता के बिना सम्मानजनक भागीदारी असंभव है उन्होंने कहा सामाजिक सम्मान और अधिकार की लड़ाई  परिक्रमा से नहीं पराक्रम  और समाज की एकता के बल पर ही संभव है विश्वकर्मा समाज को सभी दलों ने वोट लेकर धोखा दिया है समाज किसी दल का गुलाम नहीं है आने वाले चुनाव में समाज का राजनीतिक सौदा करने वाले नेताओं तथा धोखा देने वाले दलों को समाज सबक सिखाएगा सभा में विश्वकर्मा समाज के गौरव भोजपुरी के मूर्धन्य कवि और साहित्यकार स्वर्गीय रामजियावन दास उर्फ बावला जी के  सामाजिक और साहित्यिक योगदान की चर्चा करते हुए उनकी  सरकार और प्रशासन की ओर से  की गई उपेक्षा पर  गहरा  दुख और शोक व्यक्त किया गया तथा यह निर्णय लिया गया की उनकी स्मृति और सम्मान में उनके गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर स्मृति  द्वार का निर्माण कराने हेतु नगर पालिका परिषद को समाज की ओर से प्रस्ताव भेज कर स्मृति द्वार का निर्माण कार्य कराया जाएगा तथा शीघ्र ही चकिया में विश्वकर्मा समाज का गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो भव्य स्वाभिमान एवं भागीदारी सम्मेलन कराया जाएगा इस अवसर पर समाज के संघर्षशील नेता श्री नंदकिशोर विश्वकर्मा की पुत्री की गैस सिलेंडर फटने से हुई दुर्घटना में दुखद और दर्दनाक मृत्यु पर शोक संतप्त परिजनों से उनके निवास पर मिलकर उन्हें धैर्य देने के साथ ही हर प्रकार के सहयोग करने का वचन दिया गया ।कार्यक्रम का संयोजन विजय विश्वकर्मा सभासद एवं पत्रकार  तथा संचालन चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया ।विचार व्यक्त करने वाले वक्ताओं में प्रमुख रूप से सर्वश्री डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा बचाऊ लाल विश्वकर्मा भैरव जी विश्वकर्मा राम किसुन विश्वकर्मा श्याम बिहारी विश्वकर्मा नंदकिशोर विश्वकर्मा भृगुनाथ विश्वकर्मा सीताराम विश्वकर्मा  विष्णु विश्वकर्मा जगदीश विश्वकर्मा लालमणि विश्वकर्मा  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *