शराब कांड : जहरीली शराब से हुई मौत की जांच के लिए SIT गठित, दो क्षेत्राधिकारियों को किया गया निलंबित

लखनऊ : जहरीली शराब से यूपी और उत्तराखंड में हुई 100 ज्यादा लोगों की मौत के मामले को लेकर दोनों राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीँ इस मामले में सरकार ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पुरे मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी है। इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सहारनपुर और कुशीनगर के दो क्षेत्राधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि जहरीली शराब से मौतों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी के अध्यक्ष एडीजी रेलवे संजय सिंघल होंगे। जबकि सहारनपुर के कमिश्नर चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, आईजी सहारनपुर शरद सचान, गोरखपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता और आईजी जय नारायण सिंह सदस्य होंगे।

अवैध शराब को 8 फरवरी से अबतक 882 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब तक की गई कार्रवाई में 45194 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। साथ ही 234005 लीटर अवैध लहन बरामद किया गया है। इन मामलों में कुल 348 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पहले दिन 297 केस दर्ज किए गए थे जिसमें 181 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *