श्रावस्ती में अतिक्रमण की समस्या से राहगीर परेशान, जिम्मेदार मौन

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : भिनगा में अतिक्रमण की समस्या विकट होती दिख रही है मुख्य बाजार में स्थायी रूप से खड़े ठेले व पटरियों तक कब्जा के चलते प्रायः जाम की समस्या बनी रहती है । नगर मे पैदल चलने वालो लोगो की राह दिनो – दिन कठिन होती जा रही है । य

अव्यवस्थित , अनियत्रिंत श्रावस्ती मुख्यालय की स्थित सुधारने के लिये प्रशासन द्वारा बढ़ चढ़ कर दावे किये जा रहे है लेकिन यह सभी दावे हवा – हवाई ही साबित हो रहे है और इसी का नतीजा है कि आये दिन बाजार के अन्दर भी दुर्घटनाएं घटित हो रही है । पटरियों से अतिक्रमण हटाने के प्रस्ताव तो बने लेकिन समय के साथ – साथ उनकी यह सतर्कता शिथिलता में बदल गई । नतीजतन नगर की कोई ऐसी मुख्य सड़क नही है जिसकी फुटपाथ पर अवैध कब्जा न नजर आता हो ।

कहने को तो नगर के फुटपाथ नगर पंचायत के हवाले है लेकिन यहां की हालात को देखकर ऐसा लगता है की उसका असली मालिक समाने का दुकानदार होता है। ईदगाह तिराहे से अस्पताल चौराहे की ही सड़क पर अगर निकल जाते तो यहां पर फुटपाथ का अस्तित्व बचा ही नहीं है। ठेले वालों से लेकर दुकानदार तक लोगो ने पटरियों पर इस तरह से कब्जा कर रखा है। इनसे कुछ जगह बचती भी है तो उस पर वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है।

यही शिकायत रियोंतक कोतवाली मोड़ से की समस्या ईदगाह तिराहे की भी-है। मेसेज में भारी वाहनों का दबाव भी उन्हें मुसीबत में डालता है। सवाल यह उठता है कि सुरक्षित चलने के वियेना लोग आखिर कब तक फुटपाथ को ढूंढते रहेंगे। यह यक्ष प्रश्र्न आम जनमानस में कौंध रहा है। फुटपाथों पर कब्जा होने से आम जनमानस की न दुश्रांरिया बढ़ती जा रही है।

इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष अजय आर्य का कहना है कि मुख्य मार्गो वह पटरियों को सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाते जाते हैं। सबसे निकट स्थित तहसील तिराहा से नगर पालिका कार्यालय तक जाने वाले मार्ग पर देखने को मिल रही है लेकिन जिले की पुलिस की उदासीनता के चलते लोग जल्द ही उस पर पन: काबिज हो जाते हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *